अल्मोड़ाः इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच चल रहे हैं. ऐसे में आईपीएल मैच में सट्टा लगाने का कारोबार भी धड़ल्ले से जारी है. ताजा मामला अल्मोड़ा से सामने आया है. जहां पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने हजारों की नकदी, मोबाइल फोन समेत डायरियां बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
प्रभारी कोतवाली बसंती आर्या ने बताया कि बीते देर रात एसओजी की सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की टीम ने नियाजगंज में छापेमारी की. इस दौरान नियाजगंज में स्थित स्नूकर सेंटर के बाहर आईपीएल में सट्टा लगा रहे 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उन्होंने बताया कि मौके पर आरोपियों के पास से 31 हजार 450 रुपये, 3 मोबाइल फोन और एक डायरी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां, साढ़े 5 लाख कैश बरामद
तीनों आरोपियों के मोबाइल और डायरी को कब्जे में ले लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ करने पर नगर के कई लोगों की ओर से भी सट्टा लगाए जाने की बात सामने में आई है. डायरी में सट्टा लगाने वाले कई लोगों के नाम दर्ज हैं. जिन पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल, पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.