अल्मोड़ा: नगर में पंचायत चुनावों से पहले पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. शहर में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 180 पेटी अवैध शराब के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 8 लाख 21 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि कोतवाली पुलिस ने लोधिया से 5 किमी दूरी पर कालिका मंदिर के पास एक कार की तलाशी ली थी. इस दौरान कार सवार मनोज कुमार और वीरेंद्र कुमार के पास से 11 अलग-अलग कट्टों में 40 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख पचास हजार रुपये आंकी गई. इस सम्बन्ध में प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि शराब तस्कर प्रेस लिखी कार से पंचायत चुनाव में शराब का उपयोग करने के लिए हरियाणा से तस्करी कर पिथौरागढ़ की ओर ले जा रहे थे.
वहीं दूसरा मामला सल्ट पुलिस मरचूला बैरियर के पास का है, जहां पिकअप वाहन की चेकिंग के दौरान गिरधर सिंह और मंगल सिंह के पास से 5 लाख 71 हजार 200 रुपये की 140 पेटी देसी शराब बरामद की गई. मामले में पुलिस ने बताया है कि चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.