ETV Bharat / state

सोमेश्वर में श्रमिकों को पढ़ाया गया कोरोना से बचाव का पाठ - सोमेश्वर न्यूज

पुलिस और प्रशासन लगातार कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है. ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

Someshwar news
Someshwar news
author img

By

Published : May 6, 2021, 9:40 PM IST

सोमेश्वर/बागेश्वर: कोरोना के बढ़ते मामले के बीच प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. पुलिस-प्रशासन और विधि प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को विवेकानंद कृषि अनुसंधान हवालबाग के श्रमिकों को श्रम कानूनों से सहायता लेने और कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई.

इस दौरान श्रमिकों को निःशुल्क मास्क वितरित किए गए. सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम और जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों ने दिहाड़ी मजदूरों को कोविड-19 के नियमों की जानकारी दी. उन्हें बताया कि काम के दौरान भी सामाजिक दूरी का पालन करना है. समय-समय पर साबुन से हाथ धोने होने हैं.

corona
प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया.

पढ़ें- उत्तरकाशी पहुंचे कोविड व्यवस्था प्रभारी यतीश्वरानंद ने किया अस्पतालों का निरीक्षण

विधिक प्राधिकरण के सदस्य कविता जोशी और दीपा पांडे ने विधिक सहायता हेतु कानूनी जानकारी दी. कार्यस्थल में कार्यरत मजदूरों को श्रम कानून और श्रमिकों की समस्याओं के निस्तारण में प्राधिकरण की भूमिका बताई गई.

बागेश्वर में बढ़े कोरोना के मामले

बागेश्वर जिले में माल्ता गांव के ढूंगापाटली क्षेत्र को प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ढूंगापाटली गांव में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, सीज एरिया में 11 परिवार हैं. जिनकी जनसंख्या 61 है.

माल्ता के ग्राम प्रधान गणेश रावत ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व संदिग्ध लोगों को गांव के स्कूल में ठहराया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारी के अनुसार उनके भोजन की व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि ग्राम प्रधान के अनुरोध पर बीते हफ्ते स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर कुछ लोगों का सैंपल लिया था. जिसमें 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

बागेश्वर सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि गुरुवार को 850 सैंपल लिए गए है. अभीतक 77,336 सैंपल भेजे जा चुकें हैं. जिनमें से 2837 पॉजिटिव केस आये हैं. इसमें 2002 मरीज स्वस्थ हो गए है. शेष 812 संक्रमित मरीजो में से 70 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं. बाकि 742 होम आइसोलेशन में है. अभीतक जिले में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई है. जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.

सोमेश्वर/बागेश्वर: कोरोना के बढ़ते मामले के बीच प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. पुलिस-प्रशासन और विधि प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को विवेकानंद कृषि अनुसंधान हवालबाग के श्रमिकों को श्रम कानूनों से सहायता लेने और कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई.

इस दौरान श्रमिकों को निःशुल्क मास्क वितरित किए गए. सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम और जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों ने दिहाड़ी मजदूरों को कोविड-19 के नियमों की जानकारी दी. उन्हें बताया कि काम के दौरान भी सामाजिक दूरी का पालन करना है. समय-समय पर साबुन से हाथ धोने होने हैं.

corona
प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया.

पढ़ें- उत्तरकाशी पहुंचे कोविड व्यवस्था प्रभारी यतीश्वरानंद ने किया अस्पतालों का निरीक्षण

विधिक प्राधिकरण के सदस्य कविता जोशी और दीपा पांडे ने विधिक सहायता हेतु कानूनी जानकारी दी. कार्यस्थल में कार्यरत मजदूरों को श्रम कानून और श्रमिकों की समस्याओं के निस्तारण में प्राधिकरण की भूमिका बताई गई.

बागेश्वर में बढ़े कोरोना के मामले

बागेश्वर जिले में माल्ता गांव के ढूंगापाटली क्षेत्र को प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ढूंगापाटली गांव में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, सीज एरिया में 11 परिवार हैं. जिनकी जनसंख्या 61 है.

माल्ता के ग्राम प्रधान गणेश रावत ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व संदिग्ध लोगों को गांव के स्कूल में ठहराया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारी के अनुसार उनके भोजन की व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि ग्राम प्रधान के अनुरोध पर बीते हफ्ते स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर कुछ लोगों का सैंपल लिया था. जिसमें 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

बागेश्वर सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि गुरुवार को 850 सैंपल लिए गए है. अभीतक 77,336 सैंपल भेजे जा चुकें हैं. जिनमें से 2837 पॉजिटिव केस आये हैं. इसमें 2002 मरीज स्वस्थ हो गए है. शेष 812 संक्रमित मरीजो में से 70 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं. बाकि 742 होम आइसोलेशन में है. अभीतक जिले में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई है. जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.