ETV Bharat / state

लॉकडाउनः शहरों में फंसे युवक मुश्किल हालातों में पहुंच रहे घर, सुनाई आपबीती - अल्मोड़ा न्यूज

लॉकडाउन के चलते विभिन्न शहरों में पहाड़ के सैकड़ों युवा फंसे हुए हैं, लेकिन अब ये सभी मुश्किल बाधाओं को पार कर अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.

almora news
युवक
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 7:40 PM IST

अल्मोड़ाः लॉकडाउन के बीच विभिन्न शहरों में फंसे पहाड़ी जिलों के युवकों के लौटने का क्रम बदस्तूर जारी है. बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के विभिन्न जगहों के कई लोग हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार समेत कई स्थानों में फंसे हुए है. खाने रहने की व्यवस्था नहीं मिल पाने के कारण ये युवक अब मुश्किल बाधाओं को पार कर अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.

शहरों से गांव लौट रहे लोग.

बागेश्वर निवासी आशीष आज अल्मोड़ा पहुंचे. उनका कहना है कि वो हल्द्वानी में कोचिंग करते हैं. लॉकडाउन होते ही घर को लौटने के लिए हर रोज हल्द्वानी स्टेशन पर आते रहे, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें आने का कोई इंतजाम नहीं हो पाया. जिसके बाद आज शनिवार को बस मिलने के बाद वे अल्मोड़ा पहुंचे हैं. साथ ही कहा कि हल्द्वानी में मेडिकल कराने के बाद आज अपने घर को लौट रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, देहरादून में 534 लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन

वहीं, हरिद्वार से चार युवक बड़ी मुश्किल से अल्मोड़ा जिला मुख्यालय पहुंचे. उनका कहना है कि वो वहां नौकरी करते थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन के बाद वह वहां फंस गए. एक दो दिन उन्होंने वहां किसी तरह गुजारा किया, लेकिन हालात ऐसे हो गए कि उन्हें खाने तक के लाले पड़ गए. जिसके बाद वे बमुश्किल हरिद्वार से एक ट्रक में सवार होकर आधे रास्ते तक पहुंचे.

वहां से कई किलोमीटर पैदल चलकर वे हल्द्वानी पहुंचे. जिसके बाद हल्द्वानी में प्रशासन ने उनके लिए बस लगाई गई. जहां से कई जगहों के युवा अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए. उनका कहना है कि उन्हें अल्मोड़ा पहुंचने में तीन दिन लग गए. हरिद्वार निवासी युवकों का कहना है कि अभी भी हरिद्वार में कुमाऊं क्षेत्र के सैकड़ों युवा मुश्किल हालातों में फंसे हैं. जिन्हें मदद की दरकार है.

अल्मोड़ाः लॉकडाउन के बीच विभिन्न शहरों में फंसे पहाड़ी जिलों के युवकों के लौटने का क्रम बदस्तूर जारी है. बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के विभिन्न जगहों के कई लोग हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार समेत कई स्थानों में फंसे हुए है. खाने रहने की व्यवस्था नहीं मिल पाने के कारण ये युवक अब मुश्किल बाधाओं को पार कर अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.

शहरों से गांव लौट रहे लोग.

बागेश्वर निवासी आशीष आज अल्मोड़ा पहुंचे. उनका कहना है कि वो हल्द्वानी में कोचिंग करते हैं. लॉकडाउन होते ही घर को लौटने के लिए हर रोज हल्द्वानी स्टेशन पर आते रहे, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें आने का कोई इंतजाम नहीं हो पाया. जिसके बाद आज शनिवार को बस मिलने के बाद वे अल्मोड़ा पहुंचे हैं. साथ ही कहा कि हल्द्वानी में मेडिकल कराने के बाद आज अपने घर को लौट रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, देहरादून में 534 लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन

वहीं, हरिद्वार से चार युवक बड़ी मुश्किल से अल्मोड़ा जिला मुख्यालय पहुंचे. उनका कहना है कि वो वहां नौकरी करते थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन के बाद वह वहां फंस गए. एक दो दिन उन्होंने वहां किसी तरह गुजारा किया, लेकिन हालात ऐसे हो गए कि उन्हें खाने तक के लाले पड़ गए. जिसके बाद वे बमुश्किल हरिद्वार से एक ट्रक में सवार होकर आधे रास्ते तक पहुंचे.

वहां से कई किलोमीटर पैदल चलकर वे हल्द्वानी पहुंचे. जिसके बाद हल्द्वानी में प्रशासन ने उनके लिए बस लगाई गई. जहां से कई जगहों के युवा अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए. उनका कहना है कि उन्हें अल्मोड़ा पहुंचने में तीन दिन लग गए. हरिद्वार निवासी युवकों का कहना है कि अभी भी हरिद्वार में कुमाऊं क्षेत्र के सैकड़ों युवा मुश्किल हालातों में फंसे हैं. जिन्हें मदद की दरकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.