ETV Bharat / state

सांस्कृतिक नगरी की बदहाल सड़क के डामरीकरण की मांग, लोगों ने किया प्रदर्शन - अल्मोड़ा में वाहन चलाना खतरे को दावत देने जैसा

अल्मोड़ा में सड़क डामरीकरण को लेकर स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रर्दशनकारियों ने मार्ग ठीक नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

Protest
धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 4:32 PM IST

अल्मोड़ा: नगर पालिका अल्मोड़ा के रानीधारा मोहल्ले में लंबे समय से बदहाल सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर रानीधारा के स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने रानीधारा सड़क को दुरुस्त करने की मांग की. स्थानीय लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के रानीधारा सड़क का कई सालों से डामरीकरण नहीं हुआ है. जबकि पेयजल और अन्य विभागों द्वारा सड़क खोदी जा रही है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों बारिश में सड़क पर मलबा आने से कई लोगों के घरों में मलबा जमा हो गया है. लोगों ने सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.

सड़क डामरीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन

पढ़ें-अल्मोड़ा: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

उन्होंने कहा कि नगर में सड़क वन वे होने के कारण रानीधारा सड़क मुख्य आवागमन का मार्ग है, जो लंबे समय से बदहाल की स्थिति में है. स्थानीय लोगों के कई बार मांग करने के बाद भी सड़क को ठीक नहीं किया गया है. लोगों का कहना है कि पिछले दिनों बारिश होने के बाद से सड़क पर वाहन चलाना खतरे को दावत देने जैसा है.

अल्मोड़ा: नगर पालिका अल्मोड़ा के रानीधारा मोहल्ले में लंबे समय से बदहाल सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर रानीधारा के स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने रानीधारा सड़क को दुरुस्त करने की मांग की. स्थानीय लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के रानीधारा सड़क का कई सालों से डामरीकरण नहीं हुआ है. जबकि पेयजल और अन्य विभागों द्वारा सड़क खोदी जा रही है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों बारिश में सड़क पर मलबा आने से कई लोगों के घरों में मलबा जमा हो गया है. लोगों ने सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.

सड़क डामरीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन

पढ़ें-अल्मोड़ा: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

उन्होंने कहा कि नगर में सड़क वन वे होने के कारण रानीधारा सड़क मुख्य आवागमन का मार्ग है, जो लंबे समय से बदहाल की स्थिति में है. स्थानीय लोगों के कई बार मांग करने के बाद भी सड़क को ठीक नहीं किया गया है. लोगों का कहना है कि पिछले दिनों बारिश होने के बाद से सड़क पर वाहन चलाना खतरे को दावत देने जैसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.