ETV Bharat / state

होम क्वॉरेंटाइन में लोग नियमों को दिखा रहे ठेंगा, स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

author img

By

Published : May 17, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 11:55 AM IST

अल्मोड़ा में बाहर से आ रहे लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर बाहर घूम रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.

almora news
अल्मोड़ा

अल्मोड़ाः लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बाहर से आ रहे प्रवासियों को लेकर नगर के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाहर से आ रहे लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. लेकिन, इनमें से कई लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर बाजार में खुलेआम घूम रहे हैं. जिससे कोरोना फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, वार्ड मेंबर अमित शाह और व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील शाह ने एडीएम से मुलाकात कर मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है.

वार्ड मेंबर अमित शाह का कहना है कि बाहर से आ रहे लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर बाहर घूम रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. प्रवासियों की निगरानी के लिए उन्हें निगरानी समिति का सचिव बनाया गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें कोई गाइडलाइन नहीं दी गई है. जिस कारण वो भी असमंजस की स्थिति में हैं.

होम क्वॉरेंटाइन में लोग नियमों को दिखा रहे ठेंगा.

वहीं, जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील शाह का कहना है कि बाहर से आ रहे लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि जिस तरह मास्क नहीं लगाने पर सख्ती दिखाई जा रही है और चालान किया जा रहा. उसी तरह होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं कर रहे लोगों पर भी सख्ती होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों की इन नंबरों पर करें शिकायत

उधर, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया का कहना है कि बाहर से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग के लिए जिले में चार जगह लोधिया बैरियर, मोतियापाथर, मुहान, भुजान में चैकपोस्ट बनाए गए हैं. जहां बाहर से आ रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. संदिग्ध पाए जाने पर लोगों को बेस के कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. होम क्वॉरेंटाइन की पूरी जिम्मेदारी जिले के सभी एसडीएम को सौंपी गई है. अभी बाहर से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं, इसलिए व्यवस्था बनाने में थोड़ा समय लग रहा है.

अल्मोड़ाः लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बाहर से आ रहे प्रवासियों को लेकर नगर के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाहर से आ रहे लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. लेकिन, इनमें से कई लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर बाजार में खुलेआम घूम रहे हैं. जिससे कोरोना फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, वार्ड मेंबर अमित शाह और व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील शाह ने एडीएम से मुलाकात कर मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है.

वार्ड मेंबर अमित शाह का कहना है कि बाहर से आ रहे लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर बाहर घूम रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. प्रवासियों की निगरानी के लिए उन्हें निगरानी समिति का सचिव बनाया गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें कोई गाइडलाइन नहीं दी गई है. जिस कारण वो भी असमंजस की स्थिति में हैं.

होम क्वॉरेंटाइन में लोग नियमों को दिखा रहे ठेंगा.

वहीं, जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील शाह का कहना है कि बाहर से आ रहे लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि जिस तरह मास्क नहीं लगाने पर सख्ती दिखाई जा रही है और चालान किया जा रहा. उसी तरह होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं कर रहे लोगों पर भी सख्ती होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों की इन नंबरों पर करें शिकायत

उधर, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया का कहना है कि बाहर से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग के लिए जिले में चार जगह लोधिया बैरियर, मोतियापाथर, मुहान, भुजान में चैकपोस्ट बनाए गए हैं. जहां बाहर से आ रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. संदिग्ध पाए जाने पर लोगों को बेस के कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. होम क्वॉरेंटाइन की पूरी जिम्मेदारी जिले के सभी एसडीएम को सौंपी गई है. अभी बाहर से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं, इसलिए व्यवस्था बनाने में थोड़ा समय लग रहा है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.