रानीखेत: सोमनाथ मैदान में एआरओ अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के तत्वावधान में हो रही जीडी की खुली भर्ती रैली के पहले दिन उधम सिंह नगर के युवाओं ने भाग लिया. जिसमें करीब 1900 युवाओं ने शारीरिक नापजोख के बाद मैदान में दौड़ लगाई. जिसमें 400 युवक दौड़ में सफल रहे. दौड़ में सफल युवकों का शारीरिक परीक्षण व मेडिकल किया जायेगा. सफल युवकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. भर्ती के लिए जिलेवार तिथियां तय की गई हैं.
27 फरवरी को बागेश्वर व अल्मोड़ा जिले की चैखुटिया व भिकियासैंण तहसील, 28 फरवरी को नैनीताल, 29 फरवरी को अल्मोड़ा जिले के सल्ट, रानीखेत, जैती, द्वाराहाट, अल्मोड़ा, सोमेश्वर और भनोली तहसील. वहीं एक मार्च को रिजर्व डे, दो से चार मार्च तक पिथौरागढ़ व चंपावत जिले के युवा हिस्सा लेंगे.
प्रशासन ने युवकों के रहने के लिए छावनी इंटर कालेज, राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय, विवेकानंद विद्या मंदिर, शिवमंदिर धर्मशाला और रंगोली हाॅल में रहने की व्यवस्था की है. सेना व पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नगर में दिन रात युवकों की आवाजाही से चहल-पहल का माहौल है.