सोमेश्वर: सोमेश्वर तहसील में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इसमें राशन कार्ड की ऑनलाइन प्रक्रिया में व्याप्त कमियों को सुधारने के उद्देश्य से जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारियों को संशोधन के तरीके बताए गए.
तहसील सभागार सोमेश्वर में ताकुला विकासखंड के ग्राम विकास अधिकारियों को राशन कार्ड में संशोधन करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया. जिला पूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देश पर आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में ग्राम विकास अधिकारियों को ऑनलाइन राशन कार्ड प्रक्रिया में सुधार के बारे में बताया गया. त्रुटियों को सुधारने तथा उनका शुद्धीकरण किए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए.
पढ़ें: पीएम मोदी से बोले तेलंगाना सीएम- राज्य में लॉकडाउन की जरूरत नहीं
जिला पूर्ति निरीक्षक प्रेमा बिष्ट ने बताया कि राशन कार्ड की ऑनलाइन प्रविष्टियों में हुई तमाम कमियों को प्रशिक्षण लेने के बाद ग्राम विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर संशोधन और शुद्धीकरण का कार्य करेंगे. प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित जिला पूर्ति विभाग के लिपिक संजय बिष्ट ने ग्राम विकास अधिकारियों को राशन कार्ड में व्याप्त कमियों को सुधारने के तौर तरीके बताए. जिन राशन कार्डों में कमियां हुई हैं उन्हें संशोधन करने के बाद खाद्यान्न का आवंटन किया जाएगा. उपभोक्ताओं को राशन से वंचित न रहना पड़े इसलिए शीघ्र ही ऑनलाइन राशन कार्ड में संशोधन और कमियों को सुधारने का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा.
कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी योगेश चंद्र पंत, कुंवर पाल, सुंदर सिंह बिष्ट, रक्षिता जोशी, मुकेश नैनवाल तथा पूरन सिंह दोसाद आदि मौजूद रहे.