ETV Bharat / state

सोमेश्वर: 'तंबाकू एवं मद्यपान निषेध' पर हुई ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता - online painting competition

उत्तराखंड पुलिस के आह्वान पर ताकुला गांव के श्रीराम विद्या मंदिर में 'तंबाकू एवं मद्यपान निषेध' विषय पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

someshwar
सोमेश्वर
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 2:01 PM IST

सोमेश्वर: उत्तराखंड पुलिस के आह्वान पर ताकुला गांव के श्रीराम विद्या मंदिर में 'तंबाकू एवं मद्यपान निषेध' विषय पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के माध्यम से नशापान के दुष्प्रभावों और इनसे बचाव के बारे में लोगों को संदेश दिया गया. इसमें विद्यालय के कक्षा आठ से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया.

ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने तंबाकू और अन्य प्रकार के नशा पान को स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक बताते हुए कई स्लोगन और नारे लिखे. इसके अलावा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट चित्रकारी के माध्यम से तंबाकू और मद्यपान के दुष्प्रभाव के बारे में समाज को संदेश देने का प्रयास किया गया. साथ ही लोगों को जागरूक किया.

वहीं, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पंत और चौकी प्रभारी ताकुला देवेंद्र सिंह राणा ने बच्चों को ऑनलाइन संदेश देते हुए उनसे अपने पास पड़ोस में भी नशा निषेध जागरूकता अभियान को चलाने की अपील की. प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.

पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में अंकिता को प्रथम स्थान, अंकन मंडल को द्वितीय और मिताली भाकुनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जबकि सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में नीतिका सुयाल प्रथम, प्रियंका कांडपाल द्वितीय और लोकेश कांडपाल तृतीय स्थान पर रहे. लॉकडाउन के चलते छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में पहली बार प्रतिभाग किया.

सोमेश्वर: उत्तराखंड पुलिस के आह्वान पर ताकुला गांव के श्रीराम विद्या मंदिर में 'तंबाकू एवं मद्यपान निषेध' विषय पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के माध्यम से नशापान के दुष्प्रभावों और इनसे बचाव के बारे में लोगों को संदेश दिया गया. इसमें विद्यालय के कक्षा आठ से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया.

ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने तंबाकू और अन्य प्रकार के नशा पान को स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक बताते हुए कई स्लोगन और नारे लिखे. इसके अलावा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट चित्रकारी के माध्यम से तंबाकू और मद्यपान के दुष्प्रभाव के बारे में समाज को संदेश देने का प्रयास किया गया. साथ ही लोगों को जागरूक किया.

वहीं, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पंत और चौकी प्रभारी ताकुला देवेंद्र सिंह राणा ने बच्चों को ऑनलाइन संदेश देते हुए उनसे अपने पास पड़ोस में भी नशा निषेध जागरूकता अभियान को चलाने की अपील की. प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.

पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में अंकिता को प्रथम स्थान, अंकन मंडल को द्वितीय और मिताली भाकुनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जबकि सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में नीतिका सुयाल प्रथम, प्रियंका कांडपाल द्वितीय और लोकेश कांडपाल तृतीय स्थान पर रहे. लॉकडाउन के चलते छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में पहली बार प्रतिभाग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.