ETV Bharat / state

शादी में जा रहे परिवार की कार खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल - Almora Accident News

हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

Almora News
शादी में जा रहे परिवार की कार खाई में गिरी
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 1:22 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के स्याल्दे ब्लॉक के चंपानगर-डोटियाल मोटर मार्ग पर चिचौन के पास एक कार आज सुबह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार सवार देघाट से रामनगर की तरफ जा रहे थे.

अल्मोड़ा के भिकियासैंण तहसील के देघाट बाजार निवासी अशोक अग्रवाल अपनी माता शांति देवी, पत्नी अनिता अग्रवाल और पुत्र यश अग्रवाल के साथ आज सुबह अपनी ऑल्टो कार से अहमदाबाद में अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. एक ही परिवार के चार लोग सवार होकर आज देघाट से रामनगर के लिए निकले थे. रास्ते में चिचौन के समीप कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

पढ़ें-बस और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत, एक घायल

वहीं हादसे में शांति देवी (84) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अशोक अग्रवाल (48) साल, उनकी पत्नी अनिता अग्रवाल (42) वर्ष तथा बेटे यश अग्रवाल (18) गम्भीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर कार से निकाला गया. जिसके बाद तीनों घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में भर्ती किया गया. जहां से घायलों को काशीपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. एसडीएम भिकियासैंण राहुल साह ने बताया कि इस हादसे में घायल तीन लोगों के हाथ पैर और गर्दन में चोटें आईं हैं. एक्सरे की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें काशीपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

अल्मोड़ा: जिले के स्याल्दे ब्लॉक के चंपानगर-डोटियाल मोटर मार्ग पर चिचौन के पास एक कार आज सुबह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार सवार देघाट से रामनगर की तरफ जा रहे थे.

अल्मोड़ा के भिकियासैंण तहसील के देघाट बाजार निवासी अशोक अग्रवाल अपनी माता शांति देवी, पत्नी अनिता अग्रवाल और पुत्र यश अग्रवाल के साथ आज सुबह अपनी ऑल्टो कार से अहमदाबाद में अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. एक ही परिवार के चार लोग सवार होकर आज देघाट से रामनगर के लिए निकले थे. रास्ते में चिचौन के समीप कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

पढ़ें-बस और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत, एक घायल

वहीं हादसे में शांति देवी (84) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अशोक अग्रवाल (48) साल, उनकी पत्नी अनिता अग्रवाल (42) वर्ष तथा बेटे यश अग्रवाल (18) गम्भीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर कार से निकाला गया. जिसके बाद तीनों घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में भर्ती किया गया. जहां से घायलों को काशीपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. एसडीएम भिकियासैंण राहुल साह ने बताया कि इस हादसे में घायल तीन लोगों के हाथ पैर और गर्दन में चोटें आईं हैं. एक्सरे की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें काशीपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.