अल्मोड़ा: लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद पड़ी हुई हैं. ऐसे में शराब तस्कर काफी सक्रिय हो रखे हैं. इन पर पुलिस शिकंजा कसने में लगी हुई है. ताजा मामला अल्मोड़ा जिले का है. यहां पुलिस ने एक गाड़ी में अंग्रेजी शराब की 18 पेटी बरामद की हैं. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
अल्मोड़ा के कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में शराब तस्करों पर पुलिस की विशेष नजर है. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान भी चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को कसार देवी के पास पपरसैली में पुलिस ने चेकिंग के लिए एक कार को रोका था. कार से तलाशी के दौरान 18 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं.
पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट: बिना बैंड-बाजे के तीन बारातियों संग निकली बारात
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुंदर सिंह है. यह शराब धौलछीना से लाई जा रही थी. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अलावा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस शराब तस्करी के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज कर चुकी है.