अल्मोड़ा: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का स्थानांतरण होने के बाद आज नये एसएसपी पंकज भट्ट ने आज अल्मोड़ा जिले की कमान संभाल ली है. कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नशा तस्करों पर लगाम लगाने के साथ साइबर अपराधों में रोकथाम को प्राथमिकता दिया जाएगा.
वहीं अल्मोड़ा की कमान संभालने के साथ ही एसएसपी पंकज भट्ट ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. इसके साथ उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लंबित केस का खुलासा करने एवं सभी थाना प्रभारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हुए निस्तारण किए जाने के लिए निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः सिपाही को खुले में शौच करना पड़ा महंगा, SSP ने किया निलंबित
पंकज भट्ट इससे पूर्व एसपी विजिलेंस तथा उत्तरकाशी में एसपी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिले में प्राथमिकता के आधार पर मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं बढ़ते साइबर अपराधों से आमजन को जागरूक एवं ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.