ETV Bharat / state

भव्य शोभा यात्रा से नंदा महोत्सव का हुआ समापन, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब - नंदा सुनंदा की मूर्तियों को विधिवत विसर्जित किया गया

जिले के ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर में 3 सितंबर से चल रहा नंदा देवी महोत्सव का रविवार को नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. साथ ही रानीखेत में भी शोभा यात्रा निकाल कर मूर्ति विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन किया गया.

संपन्न हुआ अल्मोड़ा का नंदा महोत्सव.
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:10 PM IST

अल्मोड़ा/रानीखेत : जिले में नंदा देवी महोत्सव का आयोजन 3 सिंतबर से चचल रहा है. इस उपल्क्ष में रविवार को ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर से नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. साथ ही मूर्ति विसर्जन के साथ ही समापन किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नंदा सुनंदा की डोली यात्रा में प्रतिभाग कर मां का आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें: अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बता दें कि नंदा महोत्सव के अंतिम दिन नंदा देवी मंदिर में भारी संख्या में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां नंदा देवी के दर्शन करने पहुंचे. दिन में चंद वंशज के सी सिंह बाबा ने विधि विधान से मां नंदा सुनंदा की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद शाम को मां नंदा सुनंदा का डोला मंदिर से उठाया गया.

संपन्न हुआ अल्मोड़ा का नंदा महोत्सव.

शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर लाला बाजार, बंसल गली, माल रोड होते हुए देडयोडी पोखर तक पहुंची. यहां तल्ला महल से पुरोहितों ने मां की शोभा यात्रा की आरती उतारी. जिसके बाद मां का डोला सीढी बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित नौला में पहुंचा. जहां पर मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को विधिवत विसर्जित किया गया.

यह भी पढ़ें: हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

वहीं, रानीखेत में भी नंदा देवी महोत्सव की भव्य शोभा यात्रा निकालने के साथ ही मूर्ति विसर्जन के साथ नंदा देवी महोत्सव का समापन किया गया. इस दौरान विभिन्न स्कूल छात्र-छात्राओं ने सुंदर झांकियां निकाल कर लोक संस्कृति के रंग बिखेरे. शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर से सदर बाजार, गांधी चैक होते हुए जरूरी बाजार मंदिर पहुंची. बता दें कि नंदा महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को नंदा देवी महोत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

अल्मोड़ा/रानीखेत : जिले में नंदा देवी महोत्सव का आयोजन 3 सिंतबर से चचल रहा है. इस उपल्क्ष में रविवार को ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर से नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. साथ ही मूर्ति विसर्जन के साथ ही समापन किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नंदा सुनंदा की डोली यात्रा में प्रतिभाग कर मां का आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें: अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बता दें कि नंदा महोत्सव के अंतिम दिन नंदा देवी मंदिर में भारी संख्या में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां नंदा देवी के दर्शन करने पहुंचे. दिन में चंद वंशज के सी सिंह बाबा ने विधि विधान से मां नंदा सुनंदा की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद शाम को मां नंदा सुनंदा का डोला मंदिर से उठाया गया.

संपन्न हुआ अल्मोड़ा का नंदा महोत्सव.

शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर लाला बाजार, बंसल गली, माल रोड होते हुए देडयोडी पोखर तक पहुंची. यहां तल्ला महल से पुरोहितों ने मां की शोभा यात्रा की आरती उतारी. जिसके बाद मां का डोला सीढी बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित नौला में पहुंचा. जहां पर मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को विधिवत विसर्जित किया गया.

यह भी पढ़ें: हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

वहीं, रानीखेत में भी नंदा देवी महोत्सव की भव्य शोभा यात्रा निकालने के साथ ही मूर्ति विसर्जन के साथ नंदा देवी महोत्सव का समापन किया गया. इस दौरान विभिन्न स्कूल छात्र-छात्राओं ने सुंदर झांकियां निकाल कर लोक संस्कृति के रंग बिखेरे. शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर से सदर बाजार, गांधी चैक होते हुए जरूरी बाजार मंदिर पहुंची. बता दें कि नंदा महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को नंदा देवी महोत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

Intro:
सांस्कृतिक नगरी अल्मोडा के ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर में विगत 3 सितंबर से चल रहा नंदा देवी महोत्सव का आज नंदा सुनन्दा की भव्य शोभा यात्रा और मूर्ति विसर्जन के साथ ही समापन हो गया है। इस दौरान हज़ारो की संख्या में श्रद्धालुओ ने माँ नंदा सुनंदा की डोली यात्रा में प्रतिभाग कर माँ का आशीर्वाद लिया।
Body:आज अंतिम दिन दिनभर नंदादेवी के मंदिर में भारी संख्या में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। हजारों की संख्या में श्रद्वालु मां नंदा देवी के मंदिर में दर्शन करने पहुचे। दिन में चंद वंशज के सी सिंह बाबा ने विधि विधान से मां नंदा सुनन्दा की पूजा अर्चना की। जिसके बाद शाम को मां नन्दा सुनन्दा का डोला मंदिर से उठाया गया । माँ नंदा सुनंदा की डोले को हज़ारों लोगों की मौजूदगी में माँ के जयकारों के साथ पूरे शहर में घुमाया गया। डोले के साथ भक्त भजन कीर्तन एंव जयकारों के साथ मां की शोभा यात्रा में शामिल हुए। शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर लाला बाजार, बंसल गली, माल रोड होते हुए देडयोडी पोखर तक पहुची जहां तल्ला महल से पुरोहितों ने मां की शोभा यात्रा की आरती उतारी। जिसके बाद मां का डोला सीढी बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित नौला में पहुचा, जहां पर मां नंदा सुनन्दा की मूर्तियों को विधिवत विसर्जन किया गया। इसी के साथ ही पिछले एक हफ्ते से चल रहा अल्मोडा का ऐतिहासिक नंदा देवी मेला सम्पन्न हो गया।

बाइट तारू जोशी, नंदा देवी समिति सदस्यConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.