ETV Bharat / state

पौराणिक नंदा देवी मेले का हुआ समापन, विसर्जित की गई मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति - Almora's Nanda Devi fair latest new

मां नंदा-सुनंदा की भव्य डोला यात्रा के साथ आज नंदा देवी मेले का समापन हो गया है.

nanda-devi-mela-conclude-in-almora
पौराणिक नंदा देवी मेले का हुआ समापन
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 7:41 PM IST

अल्मोड़ा: प्रसिद्ध व पौराणिक नंदा देवी मेले का आज समापन हो गया है. समापन के मौके पर मां नंदा-सुनंदा के भव्य डोला डोला यात्रा निकाली गई. मां नंदा-सुनंदा के डोले का पूरे नगर में भ्रमण करवाया गया. इस दौरान पूरा बाजार मां के जयकारों से गूंज उठा.

दोपहर में चंद वंशज नरेंद्र चंद सिंह ने विधि विधान से मां नंदा सुनन्दा की पूजा अर्चना की. जिसके बाद शाम को मां नंदा सुनन्दा के जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. भक्त भजन-कीर्तन एवं जयकारों के साथ मां की शोभा यात्रा में शामिल हुए.

पौराणिक नंदा देवी मेले का हुआ समापन

पढ़ें- बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास बाइक सवार ने बच्चे को मारी टक्कर, मौत

शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर लाला बाजार, बंसल गली, मॉल रोड होते हुए ड्योढ़ी पोखर तक पहुंची. जहां तल्ला महल से पुरोहितों ने मां के डोले की आरती उतारी. जिसके बाद मां का डोला सीढ़ी बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित डोबा नौला में पहुंचा.

पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, आर्थिक स्थिति गंभीर

यहां मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया. इसी के साथ ही अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नंदा देवी मेले का समापन हो गया है. इस बार कोरोना संक्रमण के कारण भक्तों की भीड़ कम रही. इस बार सादगी से नंदा देवी मेले का आयोजन किया गया.

अल्मोड़ा: प्रसिद्ध व पौराणिक नंदा देवी मेले का आज समापन हो गया है. समापन के मौके पर मां नंदा-सुनंदा के भव्य डोला डोला यात्रा निकाली गई. मां नंदा-सुनंदा के डोले का पूरे नगर में भ्रमण करवाया गया. इस दौरान पूरा बाजार मां के जयकारों से गूंज उठा.

दोपहर में चंद वंशज नरेंद्र चंद सिंह ने विधि विधान से मां नंदा सुनन्दा की पूजा अर्चना की. जिसके बाद शाम को मां नंदा सुनन्दा के जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. भक्त भजन-कीर्तन एवं जयकारों के साथ मां की शोभा यात्रा में शामिल हुए.

पौराणिक नंदा देवी मेले का हुआ समापन

पढ़ें- बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास बाइक सवार ने बच्चे को मारी टक्कर, मौत

शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर लाला बाजार, बंसल गली, मॉल रोड होते हुए ड्योढ़ी पोखर तक पहुंची. जहां तल्ला महल से पुरोहितों ने मां के डोले की आरती उतारी. जिसके बाद मां का डोला सीढ़ी बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित डोबा नौला में पहुंचा.

पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, आर्थिक स्थिति गंभीर

यहां मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया. इसी के साथ ही अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नंदा देवी मेले का समापन हो गया है. इस बार कोरोना संक्रमण के कारण भक्तों की भीड़ कम रही. इस बार सादगी से नंदा देवी मेले का आयोजन किया गया.

Last Updated : Aug 28, 2020, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.