अल्मोड़ा: ऐतिहासिक मां नंदादेवी का पौराणिक महोत्सव आज से शुरूआत होने जा रही है. आज शाम को चंद वंशीय राजाओं के वंशजो द्वारा गणेश पूजन व जागर के साथ इस मेले का विधि विधान से शुभांरभ किया जाएगा. इस महोत्सव को 206 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. महोत्सव को लेकर नंदादेवी मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर प्रांगण को ऐपण व रंगोली से सजाया जा चुका है.
वहीं, मंदिर परिसर में दुकानें भी सजने लग गयी हैं. यह महोत्सव आज से 17 सितंबर तक चलेगा. 17 सितंबर को मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. कैंट स्थित नौले पर मां नन्दा सुनंदा देवी की मूर्ति विसर्जन के साथ ही इस महोत्सव का समापन होगा.
पढ़ें- उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि, MOU के तहत बनाए जाएंगे सात रोपवे
मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि नंदा देवी के मेले का बहुत पुराना महत्व है. 206 वर्षों से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव अपनी संस्कृति व परंपराओं के लिये जाना जाता है. उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन आज शाम को किया जाएगा, यह एक हफ्ते चलेगा. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जगराता भी किये जायेंगे. हालांकि, कोरोना के कारण इस बार सीमित लोगों के साथ ही सभी आयोजन किये जायेंगे.