अल्मोड़ा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब हर राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगे हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा ने भी पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. जबकि अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र की 14 सीटों पर इस बार कांग्रेस 2002 का रिकॉर्ड तोड़ेगी.
सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कांग्रेस जब पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही थी, उसी दौरान जनता ने बदलाव का स्पष्ट संदेश दे दिया था. वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए टम्टा ने कहा डबल इंजन की सरकार में पिछले 5 सालों में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर रही है. सरकार चुनाव से ठीक एक महीने पहले 24 हजार सरकारी पदों को भरने की बात कर रही थी.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ विस सीट पर तीन रावतों में कांटे का मुकाबला, महिला वोटर साबित होंगी निर्णायक
वही, सीएम पुष्कर सिंह धामी के सिविल ड्रेस कोड लागू किए जाने के बयान पर प्रदीप टम्टा ने कहा कि धामी पहले ही हार मान चुके हैं. चुनाव से कुछ दिन पहले पलायन, बेरोजगारी, महंगाई पर बात न कर सिविल ड्रेस कोड की बात कर रहे हैं.