रानीखेतः एससी-एसटी-ओबीसी दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाला मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हापुड़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी अनुज पर 14 लाख रुपये गबन करने का आरोप है. इसके लिए आरोपी ने रानीखेत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से 18 छात्र-छात्राओं के फर्जी फॉर्म भरवाए थे.
एसएसआई बसंती आर्या ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की जांच के बाद बीते 10 जनवरी को कोतवाली रानीखेत में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें उपनिबंधक मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड़ समेत अज्ञात बिचौलियों के खिलाफ जिला समाज कल्याण कार्यालय अल्मोड़ा से प्राप्त 14,23,080 की धनराशि को फर्जी दस्तावेज तैयार कर आपराधिक षडयंत्र रचकर गबन करने का मामला सामने आया था. इसके बाद मामले की विवेचना चल रही थी.
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट पहुंचा अमनमणि त्रिपाठी को बदरीनाथ के लिए पास जारी करने का मामला
उन्होंने बताया कि विवेचना में यूपी के न्यू शिवपुरी हापुड़ निवासी मोनाड यूनिवर्सिटी के छात्रवृत्ति सेक्शन के इंचार्ज अनुज गुप्ता की संलिप्तता पाई गई. अनुज रानीखेत के स्कूलों से फर्जी आवेदन भरकर ले गया था. इसके बाद बच्चों को न तो कोई छात्रवृत्ति मिली, न ही कोई कोर्स कराया गया. इसको लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही रही थी. इसी कड़ी में बीते 21 मई को अनुज गुप्ता हापुड़ से पुलिस के हत्थे चढ़ गया. एसएसआई बसंती आर्या ने बताया कि मामले में यह पहली गिरफ्तारी है.