सोमेश्वर: सूबे की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य सोमवार को सोमेश्वर पहुंची, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बाजार का भ्रमण किया और लॉकडाउन का जायजा लिया.
इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकारी अस्पतालों, पुलिस थानों, बैंक, बाजार और किराने की दुकानों सहित सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही एक कहावत को दोहराते हुए कहा कि खुद के बारे में सोचना खुदगर्जी होती है. लेकिन आज स्थिति विपरीत है खुद के स्वास्थ्य के बारे में सोचने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखना है.
पढ़ें- अल्मोड़ा में कोरोना का पहला मामला आया सामने, जमात से लौटा था व्यक्ति
इस दौरान उन्होंने लोगों से हाथों को बार-बार साबुन से धोने, हाथों को नाक, मुंह और चेहरे पर नहीं लगाने की सलाह भी दी. साथ ही कई लोगों को मास्क भी वितरित किए और कोरोना वायरस की रोकथाम में सबके सहयोग को अपेक्षित बताया.