सोमेश्वर: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में शुक्रवार को नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन, ग्राम प्रधान संगठन, भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें नदियों की स्वच्छता, बाजार में अतिक्रमण और कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान थानाध्यक्ष ने शांति व्यवस्था भंग करने वालों से भी सख्ती से निपटने की बात कही.
बैठक में व्यापार संघ ने तहसील रोड में कोसी नदी तथा हाईवे में साईं नदी में फेंके जा रहे कूड़े के निस्तारण के लिए जगह निर्धारित करने की मांग की. वहीं नगर में मांस विक्रेताओं द्वारा अवशेष कूड़े को नदियों में फेंके जाने पर रोष व्यक्त किया.
पढ़े- द ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट में विचार रखने के लिए ममता बनर्जी आमंत्रित
इस दौरान थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने और नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी. साथ ही उन्होंने व्यापारियों से सड़क में सामान न रखने और होटलों में शराब न पीने देने की अपील की.
टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को स्टैंड से उचित ढंग से वाहनों का संचालन, कोरोना काल में सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया. साथ ही चालकों और यात्रियों को मास्क पहनने की अपील की
पढ़े-नैनी झील में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, ग्राम प्रधान संगठन ने गांव में होने वाले पारिवारिक और आपसी झगड़ों का निस्तारण थाना स्तर पर करने और ग्राम प्रहरियों को उचित दिशा-निर्देश देने की मांग की. थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों से बाहर से आ रहे प्रवासियों को होम क्वारंटाइन के दौरान विशेष नजर रखने के निर्देश दिए. जिससे बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.