अल्मोड़ा: पहाड़ी जिलों में नशे का कारोबार लगातार फलता-फूलता जा रहा है. जिससे यहां की जवानी धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आ रही है. नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा इन दिनों नशा विरोधी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके जरिए लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की जा रही है.
बीते शुक्रवार अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशा विरोधी पखवाड़ा मनाया गया. जिसके तहत पांच किमी दौड़ आयोजित की गई. इस दौड़ में खुद एसएसपी पीएन मीणा समेत करीब 400 युवाओं ने नशे के खिलाफ शपथ लेते हुए दौड़ लगाई. इस दौड़ में पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
पढ़ें- देहरादून: अधिकारियों से बात छिपाना पड़ा महंगा, सस्पेंड हुआ दारोगा
नशे के खिलाफ इस दौड़ में विभिन्न नारों के जरिए आम लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया. साथ ही नशीले पदार्थों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने की भी अपील की गई. जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई.