ETV Bharat / state

रानीखेत में कोरोना का मरीज मिलने के बाद कई इलाके सील, घर-घर जाकर हो रही लोगों की जांच

रानीखेत में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है.

DM, SSP inspect
DM, SSP ने संवेदनशील इलाकों का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:27 PM IST

अल्मोड़ा: रानीखेत में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी ने आज रानीखेत के सुदामापुरी, लोअरखड़ी बाजार और कुरेशियन मोहल्ले का निरीक्षण किया और कोरोना वायरस को लेकर हो रहे कार्यों की समीक्षा की. अल्मोड़ा जिला प्रशासन अबतक 3 लोगों को क्वॉरंटाइन कर चुका है.

बीते सोमावर को जिला प्रशासन ने पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सुदामापुरी, लोअरखड़ी बाजार और कुरेशियन मोहल्ले को सील कर दिया था. कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 4 टीमें बनायी गई हैं, जो इलाके में लोगों का चेकअप कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेंगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड का दावा, होम्योपैथी से कोरोना मरीज का इलाज संभव

स्वास्थ्य विभाग की टीम सुदामापुरी, लोअरखड़ी बाजार और कुरेशियन मोहल्ले को सेनिटाइज करने में जुटी हुई है. डीएम ने इन कॉलोनियों को मॉनिटर करने का जिम्मा उप-जिलाधिकारी को सौंपा है. जिला प्रशासन इन कॉलोनी में रहने वाले गरीब और असहाय लोगों को राशन भी मुहैया करा रहा है.

जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से बातचीत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही.

अल्मोड़ा: रानीखेत में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी ने आज रानीखेत के सुदामापुरी, लोअरखड़ी बाजार और कुरेशियन मोहल्ले का निरीक्षण किया और कोरोना वायरस को लेकर हो रहे कार्यों की समीक्षा की. अल्मोड़ा जिला प्रशासन अबतक 3 लोगों को क्वॉरंटाइन कर चुका है.

बीते सोमावर को जिला प्रशासन ने पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सुदामापुरी, लोअरखड़ी बाजार और कुरेशियन मोहल्ले को सील कर दिया था. कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 4 टीमें बनायी गई हैं, जो इलाके में लोगों का चेकअप कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेंगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड का दावा, होम्योपैथी से कोरोना मरीज का इलाज संभव

स्वास्थ्य विभाग की टीम सुदामापुरी, लोअरखड़ी बाजार और कुरेशियन मोहल्ले को सेनिटाइज करने में जुटी हुई है. डीएम ने इन कॉलोनियों को मॉनिटर करने का जिम्मा उप-जिलाधिकारी को सौंपा है. जिला प्रशासन इन कॉलोनी में रहने वाले गरीब और असहाय लोगों को राशन भी मुहैया करा रहा है.

जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से बातचीत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.