रानीखेत: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी वीवीआईपी का नाम उजागर न होने से नाराज महिला कांग्रेस ने रानीखेत के गांधी चौक में प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने सीएम धामी से इस प्रकरण का खुलासा न होने को लेकर जवाब मांगा.
महिला कांग्रेस का प्रदर्शन: उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के निर्देश पर उत्तराखंड की धामी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए महिला कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड पर जवाब मांगा. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं कहा कि सीएम को अपनी इस नाकामी पर त्यागपत्र देना चाहिए. महिला कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया.
अंकिता भंडारी केस में वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग: प्रदर्शन के दौरान रानीखेत महिला कांग्रेस ने अंकिता भंडारी मर्डर केस में VIP के नाम का खुलासा न होने पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही राज्य में बढ़ती जा रही बेरोजगारी, अग्निवीर योजना और मणिपुर हिंसा को भी मुद्दा बनाया गया. भाजपा सरकारों को विफल बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार हमेशा ही समस्याओं से निपटने के बजाय दूसरे मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान भटकाती रही है.
ये भी पढ़ें: बेटियों के हक के लिए महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, सड़क पर बैठकर मुंडवाया सिर, सीएम आवास कूच, सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस
बढ़ती महंगाई पर भी साधा निशाना: कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पंवार ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम लोग परेशान हैं. वहीं बढ़ती बेरोजगारी से आज युवा इधर उधर भटक रहा है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत ने भी प्रदेश सरकार की आलोचना की. उहोंने कहा कि राजकीय चिकित्सालय रेफर सेंटर बनकर रह गये हैं. कई महीनों से जल रिसाव होने से ओटी बंद है. मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है. कार्यक्रम में कैलाश पांडे, विश्व विजय मेहरा, हेमंत रौतेला, कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दिकी आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड की बरसी, देहरादून में सड़कों पर उतरे लोग, बेटी की याद कर रो पड़ी मां