अल्मोड़ा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमे को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है. इसके खिलाफ कांग्रेस एक सप्ताह बाद जिला मुख्यालय से ब्लॉक स्तर तक विरोध करेगी.
पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन सरकार अपने खिलाफ उठ रही आवाजों का दमन करने में लगी है. उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ाए गए हैं. जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है.
पढ़ें- अब नहीं होगी RTO से जुड़ी कोई भी समस्या, इस वेबसाइट पर ले सकते हैं अपॉइंटमेंट
इसके बावजूद सरकार ने कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमे दर्ज कर दिए हैं, जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं और सरकार को कड़ा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से ब्लॉक स्तर तक विरोध करेंगे.