अल्मोड़ा: कोरोना से जंग लड़ रहे वॉरियर्स का स्थानीय लोगों ने सम्मान किया. वहीं, चंपानौला और गोपालधारा क्षेत्रों में रविवार को सफाई कर्मचारियों को स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कोरोना वारियर्स का तालियां बजाकर हौसला अफजाई भी की.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान आम आदमी घरों में कैद है, लेकिन सफाई कर्मी जान का परवाह न करते हुए अपनी सेवाएं दे रहें हैं. सफाई कर्मी हफ्ते के सातों दिन काम कर रहें हैं. कोरोना महामारी के खिलाफ आज हमारे पर्यावरण मित्र एक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग: ब्लॉक अधिकारी ने ग्रुप में डाला अश्लील फोटो, डीएम ने बैठाई जांच
वहीं, पर्यावरण मित्रों का इस महामारी से लड़ने में सबसे बड़ा योगदान है. आज उनको सम्मानित करके समस्त नागरिक गर्व का अनुभव कर रहे हैं.