ETV Bharat / state

होटल में मिली अवैध शराब, पुलिस ने किया होटल व्यवसायी को गिरफ्तार

प्रदेश में अवैध शराब बिक्री के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन फिर भी नशे के सौदागर शराब की अवैध बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के चलते अल्मोड़ा की रानीखेत तहसील में पुलिस ने एक होटल व्यापारी को शराब की अवैध बिक्री के जुर्म में गिरफ्तार किया है.

होटल में मिली अवैध शराब
होटल में मिली अवैध शराब
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 3:46 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के विभिन्न स्थानों में शराब की अवैध बिक्री का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के अनेक होटलों व दुकानों द्वारा शराब की अवैध बिक्री की जा रही है. पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री व नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिले के रानीखेत तहसील में एक होटल व्यवसायी को शराब की अवैध बिक्री किए जाने के आरोप में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस चला रही है अभियान: पुलिस अपने आरआरआर (रेपिडेक्शन, रिकवरी, रिहेबीटेेशन) अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने रानीखेत के एक होटल में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बबरखोला में स्थित एक होटल से पुलिस को शराब की अवैध बिक्री करने के लिए शराब की बोतलें व पव्वे मिले. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते शराब की अवैध बोतलों को कब्जे में लिया और मछलिया रानीखेत निवासी होटल स्वामी मदन मोहन बेलवाल पुत्र जगदीश चंद्र बेलवाल को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: रामपुर से रामनगर लाया जा रहा 3 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी पनीर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

होटल व्यवसायी को किया गिरफ्तार: एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि औचक चेकिंग के दौरान होटल से 26 बोतल व 20 पव्वे देशी शराब की बरामद के बरामद किये गये हैं. वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार कर रानीखेत कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है. आबकारी अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही लोगों से नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को देने की अपील भी की गई है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट के साथ, हेड कांस्टेबल शमीम और कांस्टेबल अमित मलिक शामिल रहे.

अल्मोड़ा: जिले के विभिन्न स्थानों में शराब की अवैध बिक्री का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के अनेक होटलों व दुकानों द्वारा शराब की अवैध बिक्री की जा रही है. पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री व नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिले के रानीखेत तहसील में एक होटल व्यवसायी को शराब की अवैध बिक्री किए जाने के आरोप में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस चला रही है अभियान: पुलिस अपने आरआरआर (रेपिडेक्शन, रिकवरी, रिहेबीटेेशन) अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने रानीखेत के एक होटल में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बबरखोला में स्थित एक होटल से पुलिस को शराब की अवैध बिक्री करने के लिए शराब की बोतलें व पव्वे मिले. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते शराब की अवैध बोतलों को कब्जे में लिया और मछलिया रानीखेत निवासी होटल स्वामी मदन मोहन बेलवाल पुत्र जगदीश चंद्र बेलवाल को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: रामपुर से रामनगर लाया जा रहा 3 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी पनीर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

होटल व्यवसायी को किया गिरफ्तार: एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि औचक चेकिंग के दौरान होटल से 26 बोतल व 20 पव्वे देशी शराब की बरामद के बरामद किये गये हैं. वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार कर रानीखेत कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है. आबकारी अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही लोगों से नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को देने की अपील भी की गई है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट के साथ, हेड कांस्टेबल शमीम और कांस्टेबल अमित मलिक शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.