अल्मोड़ा: अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप डच ओपन और फ्रेंच ओपन में शानदार के उत्तराखंड के लाल लक्ष्य सेन की विश्व रैंकिंग 19 हो गई है. लक्ष्य की रैंक से ऊपर देश में केवल दो खिलाड़ी हैं. जिनमें किडंबी श्रीकांत की रैंकिंग 15 और साई प्रणीत की रैंकिंग 16 है.
उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि बैंगलोर में आईआईएफ द्वारा आयोजित समारोह में अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड से नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें: डच ओपन-2021 में लक्ष्यसेन ने जीता रजत पदक, अल्मोड़ा में खुशी का माहौल
लक्ष्य के विदेश में होने पर ये अवॉर्ड माता निर्मला और पिता एवं कोच डीके सेन द्वारा लिया गया. अवॉर्ड प्रकाश पादुकोण अकादमी के चीफ कोच विमल कुमार द्वारा दिया गया है, जिनके निर्देशन में लक्ष्य का खेल निरंतर निखर रहा है. लक्ष्य की उपलब्धियों पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चेयरमैन अशोक कुमार सहित खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.