देहरादून: कल 18 फरवरी से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सरकार के साथ-साथ विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. एक तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता जहां सदन के बाहर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे है तो वहीं सदन में भी विपक्ष के विधायकों का प्लान तैयार है. विपक्ष के तेवर देखकर तो फिलहाल यहीं कहा जा सकता है कि इस बार का बजट सत्र हंगामेदार रहने वाला है.
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान आया है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कहा कि सदन में इस बार कांग्रेस मुद्दों को उठाएंगा, लेकिन सरकार का प्रयास कांग्रेस के मुद्दों से बचने का होगा. कांग्रेस के सवालों को बीजेपी सरकार फेस नहीं करना चाहती है.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो यहां तक कह रहे है कि सरकार के पास कांग्रेस के सवालों का कोई जवाब तक नहीं है. इसीलिए बीजेपी सरकार किसी न किसी बहाने से सदन की कार्यवाही को बांधित करने का काम करती है. सदन को स्थगित करने के लिए सरकार कई तरीके के हथकंडे अपनाती है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दावा किया है कि इस बार का सदन अगल रूप में दिखाई देगा.
वहीं उत्तराखंड बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने जो आरोप लगाए है, सरकार ने उनका जवाब भी अपने अंदाज में दिया है. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना है, वो इन आरोपों को सिरियसली नहीं लेते है.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सदन में सभी मंत्री सवालों को जवाब तत्थों के साथ देने का प्रयास करता है. विपक्ष यदि सदन में ये सोचकर आएंगी कि उसे मंत्रियों के जवानों को सही मानना ही नहीं तो इस तरह की मानसिकता का सरकार कुछ नहीं कर सकती है. विपक्ष और सरकार दोनों के ऊपर सदन चलाने की जिम्मेवारी होती है.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विपक्ष के सदस्यों से भी उम्मीद जताई है कि वो भी बजट सत्र के दौरान अच्छे मुद्दे उठाए, विकास के मसलों पर चर्चा करें और सदन की बेहतर ढ़ग से चलने दे.
पढ़ें---