लक्सरः हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील सभागार में एसडीएम नूपुर वर्मा (Laksar SDM Nupur Verma) की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ. इस दौरान मुख्य रूप से शिकायतें ग्रामीणों के खेतों से संबंधित, गांव में ओवरहेड टैंक की पाइप लाइन को डालने के लिए खोदी गई सड़क और सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त टीचर न होने से संबंधित रहीं. उधर, सोमेश्वर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है.
लक्सर एसडीएम नूपुर वर्मा ने बताया कि तहसील दिवस के दौरान 25 शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. बाकी शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण कर अवगत कराने के लिए कहा गया है. वहीं, एसडीएम नूपुर वर्मा ने बताया कि स्कूलों में टीचर की समस्याओं को लेकर उनकी ओर से एक प्रपोजल बनाकर जिला अधिकारी के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.
सोमेश्वर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापनः ताकुला विकासखंड के सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को आयोजकों ने मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में राज्य स्तरीय उपवा दीपावली वेलफेयर मेला जारी, इनके उत्पाद बने आकर्षण के केंद्र
सोमनाथ स्टेडियम में विकासखंड ताकुला की ब्लॉक स्तरीय 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन (Block level sports competition in Someshwar) हो गया है. समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भानाराठ सुरेश बोरा ने कहा कि कड़ी मेहनत और कठोर परिश्रम करने पर खेल जगत में भी भविष्य की अपार संभावनाएं हैं. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजक महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चनौदा के प्रधानाचार्य विजय सिंह भाकुनी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया. प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की दौड़, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, चक्का फेंक, भाला फेंक, खो-खो ,वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन किया गया. जिनमें खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.