ETV Bharat / state

कुंजवाल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- गैरसैंण को लेकर सरकार गंभीर नहीं - Trivendra Budget

जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग की है. कुंजवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने को लेकर बीजेपी गंभीर नहीं है.

Kunjwa
कुंजवाल ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 7:57 PM IST

अल्मोड़ा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग की है. गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र के लिए रवाना होने से पहले कुंजवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने को लेकर बीजेपी गंभीर नहीं है. कुंजवाल का कहना है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा और आवासीय भवन बनाने के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च किए थे. साथ ही सचिवालय के लिए 55 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी, जिसकी टोकन मनी भी अवमुक्त कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: बजट सत्रः भराड़ीसैंण पहुंचे सीएम और स्पीकर, विधानसभा भवन का लिया जायजा

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कुंजवाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद गैरसैंण में सारे काम ठप्प हो चुके हैं. गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने को लेकर बीजेपी की मंशा साफ नहीं है. उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए काफी बड़ा आंदोलन चला था जो देश के इतिहास में दर्ज है. उत्तराखंड की राजधानी आंदोलनकारियों ने गैरसैंण बनाने की मांग की थी, जिसको लेकर कांग्रेस सरकार ने प्रयास शुरू किए थे. लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. राज्य आंदोलनकारियों और जन भावनाओं को देखते बीजेपी सरकार को गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करना चाहिए.

कुंजवाल ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

अल्मोड़ा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग की है. गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र के लिए रवाना होने से पहले कुंजवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने को लेकर बीजेपी गंभीर नहीं है. कुंजवाल का कहना है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा और आवासीय भवन बनाने के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च किए थे. साथ ही सचिवालय के लिए 55 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी, जिसकी टोकन मनी भी अवमुक्त कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: बजट सत्रः भराड़ीसैंण पहुंचे सीएम और स्पीकर, विधानसभा भवन का लिया जायजा

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कुंजवाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद गैरसैंण में सारे काम ठप्प हो चुके हैं. गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने को लेकर बीजेपी की मंशा साफ नहीं है. उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए काफी बड़ा आंदोलन चला था जो देश के इतिहास में दर्ज है. उत्तराखंड की राजधानी आंदोलनकारियों ने गैरसैंण बनाने की मांग की थी, जिसको लेकर कांग्रेस सरकार ने प्रयास शुरू किए थे. लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. राज्य आंदोलनकारियों और जन भावनाओं को देखते बीजेपी सरकार को गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करना चाहिए.

कुंजवाल ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.