रानीखेत: कोरोना महामारी को हराने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. रानीखेत में कोरोना संक्रमण के बीज कुमाऊं डीआईजी जगत राम जोशी ने नगर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पेय पदार्थ और खाद्य सामाग्री भी वितरित की.
कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार अपना फर्ज निभा रहा है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी लगातार जुटे हुए हैं. काशीपुर में कुमाऊं डीआईजी जगत राम जोशी ने नगर का भ्रमण कर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया.
पढ़ें: कोरोना: अल्मोड़ा में दिव्यांग का 'महादान', DM बोले- सहयोग प्रेरणादायक
रानीखेत में डीआईजी जगत राम जोशी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान डीआईजी जगत राम जोशी के साथ पुलिस निरीक्षक हरेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे.
कुमाऊं डीआईजी जगत राम जोशी ने पुलिसकर्मियों द्वारा किये जा रहे काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी लगातार अपना फर्ज निभाने में जुटे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही.