अल्मोड़ा: कुमाऊं कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी व जिले के प्रभारी सचिव सुशील कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की प्रगति को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिले में संचालित हो रहे विकास कार्यों में प्राप्त बजट व व्यय की गयी धनराशि, स्वरोजगार योजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
बैठक में कुमाऊं कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी ने कहा कि कोराना संक्रमण के कार्यों के कारण विकास कार्यों की गति धीमी हुई है, लेकिन अब सम्बन्धित अधिकारी लम्बित निर्माण कार्यों को गति देते हुए उन्हें धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें, ताकि आम लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके.
उन्होंने विशेषकर लोक निर्माण विभाग, राजकीय सिंचाई, समाज कल्याण वन विभाग और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को स्वीकृत बजट को यथा समय व्यय करने के निर्देश दिये. उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश दिए है.
पढ़ें- पिथौरागढ़: नेपाली पेंशनर्स के आने से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, प्रशासन लाचार
बैठक में जनपद के प्रभारी सचिव सुशील कुमार ने भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा कलस्टर आधारित कृषि को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इसमें विभिन्न रेखीय विभाग जिसमें पशुपालन, उद्यान, सहकारिता आदि को शामिल करते हुए मॉडल कलस्टर तैयार किये जाये.
उन्होंने कहा कि कृषि व रेखीय विभाग के समन्वय से ही किसानों की आय दुगनी हो सकती है. कोविड के कारण जनपद में आये प्रवासियों को फोकस करते हुए उन्हें स्वरोजगार के अवसर दिया जाय. उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के तहत दिए जाने वाले ऋण को अनावश्यक बैंकों द्वारा लम्बित न रखा जाय. इस दौरान उन्होंने राजस्व न्यायालय में लम्बित वादों के निस्तारण में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिये. अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वहा पर मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कराने का हर सम्भव प्रयास करें.