अल्मोड़ा: राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अल्मोड़ा शिक्षा विभाग के कनिष्ट सहायक करन सैरोट ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजय दिलाई. उन्होंने पूणे में हुए फाइनल मैच में अपनी टीम की ओर से दो गोल दागे. मिजोरम की टीम को 2-0 से पराजित करने में अहम भूमिका निभाई. वापस अल्मोड़ा अपने विभाग में पहुंचने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट एवं वित्त अधिकारी जगदीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.
राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए करन सैरोट का चयन दिल्ली में हुआ था. राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में उन्होंने दिल्ली की टीम से खेला. नॉक आउट की इस प्रतियोगा के छह मैच कोलकाता में खेले गए. सेमी फाइनल मुंबई में हुआ. पूणे में फाइनल मैच खेला गया. मुंबई में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई. पूणे में हुए फाइनल मैच में उनकी टीम का सामना मिजोरम की टीम से हुआ. जिसमें करन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम की ओर से दो गाेल दाग कर 2-0 से चैंपियनशिप अपनी टीम के नाम दर्ज कराई.
पढे़ं- OMG 2 Movie का अखाड़ा परिषद ने किया विरोध, कहा- पाताल में भी नहीं मिलेगी इन्हें जगह
नैनीताल के रहने वाले करन सैरोट वर्तमान में शिक्षा विभाग के उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय भैसियाछाना में कनिष्ट सहायक के पद पर कार्यरत हैं. करन सैरोट ने वर्ष 2005 में फुटबाल की शुरुआत कोच डेरेक पीटरसन के नेतृत्व में की थी. वर्तमान में उन्हें भारत के प्रमुख क्लब मोहन बागान कलकत्ता की ओर से आमंत्रित किया गया है. करन की इस उपलब्धि पर शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फेडरेशन अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर सुरेश जोशी, देवेंद्र पाठक, राजन नेगी, दीपिका मिश्रा, विजय पाठक, दुर्गा नेगी, पंकज जोशी, दिनेश चंद्र, देवेंद्र नेगी, हयात जम्याल, गोविंद मेहता, दीप पांडे, जगदीश सोनल, पान सिंह, कमल बिष्ट, बलवंत तड़ागी, भुवन जोशी, भुवन सांगा, त्रिलोक सिंह, विशाल राणा, सुरेंद्र कुमार, हेमंत भंडारी आदि मौजूद रहे.