ETV Bharat / state

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में हाजिरी को लेकर डॉक्टरों के बीच मारपीट, थाने पहुंचा मामला

जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की हाजिरी को लेकर वार्डन की लापरवाही देखने को मिली है. मामला बढ़ने पर जूनियर डॉक्टरों ने सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर को पीट दिया.

Junior doctors beaten professor
अल्मोड़ा न्यूज
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 9:49 AM IST

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में बीती देर शाम डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हाजिरी को लेकर विवाद हुआ. जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने वार्डन का काम देख रहे सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत तक आ गई. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुचा. कई घंटों की नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ.

जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके संज्ञान में आया कि कुछ दिनों से एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर छुट्टी पर गया है, लेकिन उसकी उपस्थिति पंजिका में कोई और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर लगा रहा है. इस पर प्राचार्य डॉ. नौटियाल ने इस अनियमितता के बारे में हॉस्टल वार्डन व सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर से भी जानकारी हासिल की. लेकिन जैसे ही प्राचार्य डॉ. नौटियाल वहां से निकले तभी वहां वार्डन ने जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर के बीच विवाद हो गया और नौबत हाथापाई तक आ गई.

Junior doctors beaten professor
मेडिकल कॉलेज में मामूली विवाद को लेकर भिड़े डॉक्टर.

विवाद बढ़ने की सूचना पर प्राचार्य डॉ. नौटियाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया. लेकिन उसके बाद जैसे ही जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की जानकारी अन्य जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों को लगी तो दर्जनभर जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर हॉस्टल से निकल आए. उन्होंने वार्डन का काम देख रहे एसोसिएट प्रोफेसर को घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी.

पढ़ें- उत्तराखंड में फिर निकला CBI जिन्न, इन दिग्गजों का भी हुआ एजेंसी से सामना

मामले की शिकायत को लेकर दोनों पक्ष बेस पुलिस चौकी पहुंचे, जहां काफी गहमागहमी के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ. बेस चौकी के प्रभारी सौरभ भारती ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में जूनियर और सीनियर डॉक्टरों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों का मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के सामने समझौता करा दिया गया है, किसी ने भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में बीती देर शाम डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हाजिरी को लेकर विवाद हुआ. जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने वार्डन का काम देख रहे सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत तक आ गई. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुचा. कई घंटों की नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ.

जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके संज्ञान में आया कि कुछ दिनों से एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर छुट्टी पर गया है, लेकिन उसकी उपस्थिति पंजिका में कोई और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर लगा रहा है. इस पर प्राचार्य डॉ. नौटियाल ने इस अनियमितता के बारे में हॉस्टल वार्डन व सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर से भी जानकारी हासिल की. लेकिन जैसे ही प्राचार्य डॉ. नौटियाल वहां से निकले तभी वहां वार्डन ने जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर के बीच विवाद हो गया और नौबत हाथापाई तक आ गई.

Junior doctors beaten professor
मेडिकल कॉलेज में मामूली विवाद को लेकर भिड़े डॉक्टर.

विवाद बढ़ने की सूचना पर प्राचार्य डॉ. नौटियाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया. लेकिन उसके बाद जैसे ही जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की जानकारी अन्य जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों को लगी तो दर्जनभर जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर हॉस्टल से निकल आए. उन्होंने वार्डन का काम देख रहे एसोसिएट प्रोफेसर को घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी.

पढ़ें- उत्तराखंड में फिर निकला CBI जिन्न, इन दिग्गजों का भी हुआ एजेंसी से सामना

मामले की शिकायत को लेकर दोनों पक्ष बेस पुलिस चौकी पहुंचे, जहां काफी गहमागहमी के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ. बेस चौकी के प्रभारी सौरभ भारती ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में जूनियर और सीनियर डॉक्टरों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों का मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के सामने समझौता करा दिया गया है, किसी ने भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.