ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी से जूझ रहा 'उड़नपरी' का परिवार, राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की लगाई गुहार

एक सड़क हादसे में गरीमा जोशी की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. तब से वह व्हीलचेयर है. उनका स्पाइनल इंजरी का इलाज चल रहा है. पिता ने इलाज के लिए बैंक से लोन लिया था, लेकिन अब उनका घर नीलाम होने वाला है. ऐसे में पिता ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है.

uttarakhand
गरीमा जोशी के पिता पूरन जोशी
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 9:10 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 10:21 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में उड़नपरी के नाम से मशहूर अंतरराष्ट्रीय एथलीट गरिमा जोशी का परिवार इनदिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. हालात ये है कि कर्ज के बोझ तले दबे होने के कारण उनका मकान नीलाम होने को है. इस आर्थिक बोझ से परेशान होकर एथलीट जोशी के पिता ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. ईटीवी भारत ने एथलीट गरिमा जोशी के पिता पूरन जोशी से एक्सक्लूसिव बातचीत की...

एथलीट गरिमा जोशी के पिता पूरन जोशी ने बातचीत में कहा कि उनकी बेटी का लंबे समय से इलाज चल रहा है और उनकी पत्नी को भी कैंसर था. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी बेटी और पत्नी के इलाज का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर गई है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा 'उड़नपरी' का परिवार

पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

पूरन जोशी ने बताया कि पत्नी और बेटी के इलाज के लिए उन्होंने बैंक से कर्जा लिया था, लेकिन कर्जा न चुकान पाने के कारण अब उनका मकान नीलाम होने जा रहा है. ऐसे परिस्थिति में वे दर-बदर की ठोकरें खाने के मजबूर हैं. आज उन्हें इस आर्थिक तंगी से उबरने के लिए मदद की दरकार है.

पूरन जोशी के मुताबिक, वे मदद के लिए मोदी सरकार को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. आखिर में थक हारकर उन्होंने पिछले दिनों राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. जोशी ने बताया कि वह एक महीने का इंतजार कर रहे हैं अगर एक महीने में उनकी कोई मदद नहीं होती है तो वो खुद आत्महत्या कर लेंगे. जिसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी. उन्होंने बेटी और पत्नी के इलाज के लिए बैंक से कर्ज लिया, जिसे वे चुका नहीं पाए. अब उनके मकान के नीलामी का आदेश आया है.

बता दें कि मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के छतगुल्ला गांव की रहने वाली एथलीट गरिमा जोशी अंतरराष्ट्रीय पर स्वर्ण पदक जीतकर देश और उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं. जिसे उत्तराखंड की उड़नपरी के नाम से भी जाना जाता है.

बेंगलूरु में हुआ था हादसा
बीते साल गरीमा बेंगलूरु में अभ्यास के दौरान सड़क हादसे में घायल हो गई थी. इस हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. जिस कारण वे व्हीलचेयर पर आ गई थी. उनका स्पाइनल इंजरी का इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं गरिमा की मां भी कैंसर से जूझ रही थी. जिनका बीते लंबे समय से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी भी इसी साल मार्च में मौत हो गई थी.

पढ़ें- हरदा ने ईटीवी भारत पर बयां किया दर्द, कहा- पूछना चाहता हूं, जनता ने उन्हें क्यों दुत्कारा?

व्हीलचेयर बास्केटबॉल की कप्तान है गरीमा
गरिमा की प्रतिभा को देखते हुए हरियाणा ने कुछ महीने पहले उन्हें राज्य की व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का कप्तान बनाया है. गरिमा के इलाज में अबतक लाखों रुपये का खर्च आ चुका है.

सरकार 13 लाख की मदद कर चुकी है
गरिमा के पिता पूरन जोशी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने गरिमा के पूर्ण इलाज का खर्च उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन 13 लाख 10 हजार की आर्थिक मदद के बाद सरकार अब सरकार बिलों का भुगतान नहीं कर रही है. उनका कहना है कि अचानक इतने दु:खों का पहाड़ उनके सिर पर टूटने से वह अब जीना नहीं चाहते हैं. इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में उड़नपरी के नाम से मशहूर अंतरराष्ट्रीय एथलीट गरिमा जोशी का परिवार इनदिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. हालात ये है कि कर्ज के बोझ तले दबे होने के कारण उनका मकान नीलाम होने को है. इस आर्थिक बोझ से परेशान होकर एथलीट जोशी के पिता ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. ईटीवी भारत ने एथलीट गरिमा जोशी के पिता पूरन जोशी से एक्सक्लूसिव बातचीत की...

एथलीट गरिमा जोशी के पिता पूरन जोशी ने बातचीत में कहा कि उनकी बेटी का लंबे समय से इलाज चल रहा है और उनकी पत्नी को भी कैंसर था. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी बेटी और पत्नी के इलाज का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर गई है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा 'उड़नपरी' का परिवार

पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

पूरन जोशी ने बताया कि पत्नी और बेटी के इलाज के लिए उन्होंने बैंक से कर्जा लिया था, लेकिन कर्जा न चुकान पाने के कारण अब उनका मकान नीलाम होने जा रहा है. ऐसे परिस्थिति में वे दर-बदर की ठोकरें खाने के मजबूर हैं. आज उन्हें इस आर्थिक तंगी से उबरने के लिए मदद की दरकार है.

पूरन जोशी के मुताबिक, वे मदद के लिए मोदी सरकार को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. आखिर में थक हारकर उन्होंने पिछले दिनों राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. जोशी ने बताया कि वह एक महीने का इंतजार कर रहे हैं अगर एक महीने में उनकी कोई मदद नहीं होती है तो वो खुद आत्महत्या कर लेंगे. जिसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी. उन्होंने बेटी और पत्नी के इलाज के लिए बैंक से कर्ज लिया, जिसे वे चुका नहीं पाए. अब उनके मकान के नीलामी का आदेश आया है.

बता दें कि मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के छतगुल्ला गांव की रहने वाली एथलीट गरिमा जोशी अंतरराष्ट्रीय पर स्वर्ण पदक जीतकर देश और उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं. जिसे उत्तराखंड की उड़नपरी के नाम से भी जाना जाता है.

बेंगलूरु में हुआ था हादसा
बीते साल गरीमा बेंगलूरु में अभ्यास के दौरान सड़क हादसे में घायल हो गई थी. इस हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. जिस कारण वे व्हीलचेयर पर आ गई थी. उनका स्पाइनल इंजरी का इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं गरिमा की मां भी कैंसर से जूझ रही थी. जिनका बीते लंबे समय से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी भी इसी साल मार्च में मौत हो गई थी.

पढ़ें- हरदा ने ईटीवी भारत पर बयां किया दर्द, कहा- पूछना चाहता हूं, जनता ने उन्हें क्यों दुत्कारा?

व्हीलचेयर बास्केटबॉल की कप्तान है गरीमा
गरिमा की प्रतिभा को देखते हुए हरियाणा ने कुछ महीने पहले उन्हें राज्य की व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का कप्तान बनाया है. गरिमा के इलाज में अबतक लाखों रुपये का खर्च आ चुका है.

सरकार 13 लाख की मदद कर चुकी है
गरिमा के पिता पूरन जोशी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने गरिमा के पूर्ण इलाज का खर्च उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन 13 लाख 10 हजार की आर्थिक मदद के बाद सरकार अब सरकार बिलों का भुगतान नहीं कर रही है. उनका कहना है कि अचानक इतने दु:खों का पहाड़ उनके सिर पर टूटने से वह अब जीना नहीं चाहते हैं. इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है.

Intro:
स्पेशल स्टोरी

उत्तराखंड की उड़नपरी के नाम से मशहूर अंतराष्ट्रीय एथलीट गरिमा जोशी परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा हैं। आज हालात यह है कि कर्ज के बोझ तले दबे होने के कारण उनका मकान नीलाम होने की कगार में खड़ा है। इसी आर्थिक बोझ से परेशान होकर एथलीट के पिता ने राष्ट्रपति से पिछले दिनों इच्छा मृत्य की गुहार लगाई। ईटीवी भारत ने एथलीट गरिमा जोशी के पिता पूरन जोशी से एक्सक्लूसिव बातचीत की, देखिये एक नामी एथलीट के पिता का दर्द.......

एथलीट गरिमा जोशी के पिता पूरन जोशी ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी का लंबे समय से इलाज चल रहा है, उनकी पत्नी को कैंसर था उसका इलाज कराते कराते मौत हो गयी।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा बेटी और पत्नी के इलाज का खर्चा उठाने का पूर्ण आश्वाशन दिया गया लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गयी। उन्होंने इलाज के लिए बैंक से कर्जा लिया आज कर्जा चुका न पाने के कारण उनके मकान की नीलामी की नौबत आ चुकी है। वह आर्थिक तंगी से दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। आज उन्हें इस आर्थिक तंगी से उबरने के लिए मदद की दरकार है। वह मदद के लिए मोदी सरकार को भी पत्र लिख चुके हैं लेकिन वहाँ से भी उन्हें निराश ही हाथ लगी। आखिरकार थक हारकर उन्होंने पिछले दिनों राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है। वह कहते हैं कि वह एक महीने का इंतजार कर रहे हैं अगर एक महीने में उनकी कोई मदद नही होती है तो वो खुद आत्महत्या कर लेंगे जिसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटी और पत्नी के इलाज के लिए बैंक से कर्ज लिया लेकिन आर्थिक हालात खराब होने के कारण वह किश्त नही दे पाए जिस कारण उनका मकान के नीलामी का आदेश आया है।


Body:बता दें कि, मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के छतगुल्ला गांव की रहने वाली धाविका गरिमा जोशी राष्ट्रीय अंतर्राट्रीय स्तर पर स्वर्ण सहित कई पदक अपने नाम कर देश का नाम रोशन कर चुकी है। जिसे उत्तराखंड की उड़न परी के नाम से भी जाना जाता है। गरिमा बीते साल बेंग्लुरू में अभ्यास के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण गरिमा व्हील चीयर पर आ गईं। उनका स्पाइनल इंजरी का इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं गरिमा की मां भी कैंसर से जूझ रही थीं। जिनका बीते लंबे समय से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी भी बीते मार्च माह में मौत हो चुकी है। गरिमा की प्रतिभा को देखते हुए हरियाणा ने कुछ महीने पहले उन्हें राज्य की व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का कप्तान बनाया है. गरिमा के इलाज में अब तक लाखों रुपये का खर्च आ चुका है। गरिमा के पिता पूरन जोशी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने गरिमा के पूर्ण इलाज का खर्च उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन 13 लाख 10 हजार की आर्थिक मदद के बाद सरकार अब इलाज के बिलों का भुगतान नहीं कर रही है। उनका कहना है कि अचानक इतने दुखो का पहाड़ उनके सिर पर टूटने से वह अब जीना नही चाहते है इसलिए राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है। Conclusion:
Last Updated : Nov 27, 2019, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.