ETV Bharat / state

कुंजवाल ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- कोरोना के नाम लोगों को परेशान कर रही सरकार

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा केंद्र और राज्य सरकार कोरोना के नाम पर लोगों से फंड जुटा चुकी है, इतना ही नहीं सरकार ने हजारों खरबों रुपए इसके लिए विश्व बैंक से लिए हैं. मगर, अब सरकार के पास ही इसका कोई हिसाब नहीं है.

govind-singh-kunjwal-said-that-the-government-is-harassing-people-in-the-name-of-corona
पूर्व स्पीकर कुंजवाल ने बोला सरकार पर हमला
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:55 PM IST

अल्मोड़ा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोला है. कुंजवाल ने दोनों सरकारों को कोरोना से निपटने में विफल बताया है. कुंजवाल ने कहा कोरोना के नाम से सरकार आम लोगों को परेशान कर रही है. इससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

पूर्व स्पीकर कुंजवाल ने बोला सरकार पर हमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा इसके लिए तमाम दावे और वादे किये गये, मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा आज कोरोना के नाम पर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है. आज स्वास्थ्य व्यवस्थायें सुधरने के बजाय चौपट हो चुकी हैं. लोगों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है. वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है. लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है.

पढ़ें- देहरादून: युवाओं ने प्लास्टिक कचरे से तैयार ही ईको फ्रेंडली ईंट

केंद्र और राज्य सरकार लोगों से कोरोना के नाम से फंड जुटा चुकी है, लेकिन उसका हिसाब किताब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा सरकार देश के नागरिकों के अलावा हजारों खरबों रुपए विश्व बैंक से ले चुकी है, लेकिन उसका कहीं कोई हिसाब नहीं है. कुंजवाल ने आरोप लगाया कि आज सरकार कोरोना के नाम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.

पढ़ें- नेपाल से आए गजराजों ने नखाताल के जंगल में जमाया डेरा

उन्होंने कहा जब कोरोना के मामले देश में कम थे तब लॉकडाउन लगाया गया और आज कोरोना देश में कहर बरपा रहा है, तब सरकार ने सब कुछ खोल दिया है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार ने सिर्फ आम जनता को परेशान और उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के लिए लॉकडाउन लगाया था.

अल्मोड़ा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोला है. कुंजवाल ने दोनों सरकारों को कोरोना से निपटने में विफल बताया है. कुंजवाल ने कहा कोरोना के नाम से सरकार आम लोगों को परेशान कर रही है. इससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

पूर्व स्पीकर कुंजवाल ने बोला सरकार पर हमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा इसके लिए तमाम दावे और वादे किये गये, मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा आज कोरोना के नाम पर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है. आज स्वास्थ्य व्यवस्थायें सुधरने के बजाय चौपट हो चुकी हैं. लोगों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है. वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है. लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है.

पढ़ें- देहरादून: युवाओं ने प्लास्टिक कचरे से तैयार ही ईको फ्रेंडली ईंट

केंद्र और राज्य सरकार लोगों से कोरोना के नाम से फंड जुटा चुकी है, लेकिन उसका हिसाब किताब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा सरकार देश के नागरिकों के अलावा हजारों खरबों रुपए विश्व बैंक से ले चुकी है, लेकिन उसका कहीं कोई हिसाब नहीं है. कुंजवाल ने आरोप लगाया कि आज सरकार कोरोना के नाम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.

पढ़ें- नेपाल से आए गजराजों ने नखाताल के जंगल में जमाया डेरा

उन्होंने कहा जब कोरोना के मामले देश में कम थे तब लॉकडाउन लगाया गया और आज कोरोना देश में कहर बरपा रहा है, तब सरकार ने सब कुछ खोल दिया है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार ने सिर्फ आम जनता को परेशान और उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के लिए लॉकडाउन लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.