ETV Bharat / state

कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, 2022 के रण के लिए अभी से शुरू हुई तैयारी - assembly election 2022

जागेश्वर विधानसभा के बीना ग्राम सभा में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कई नेताओं ने कांग्रेस का थामन थामा.

almora
कांग्रेस ने किया सभा का आयोजन
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 3:57 PM IST

अल्मोड़ा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों के लिए रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं, जिसके तहत उन्होंने चुनावी तैयारियों को मूर्त रूप देना भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कुंजवाल लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के साथ ही क्षेत्रीय लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ रहे हैं.

अल्मोड़ा में कांग्रेस की सभा.

उधर रविवार को जागेश्वर विधानसभा के बीना ग्रामसभा में आयोजित कांग्रेस की बैठक में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक के समक्ष लगभग 17 लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का चौतरफा विकास केवल कांग्रेस ही कर सकती है. भाजपा लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं को रोक रही है.

ये भी पढ़ें: हम सीएए और अनुच्छेद 370 से जुड़े अपने फैसलों पर कायम हैं और रहेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

वहीं, कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि आज पूरे प्रदेश में जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है और वर्तमान में सत्ता परिवर्तन चाह रही है. पिछले समय की कांग्रेस की सरकार ने विधानसभा क्षेत्रों का जो चौतरफा विकास किया है उसको देखते हुए प्रदेश की जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को राज्य की कमान सौंपना चाहती है.

अल्मोड़ा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों के लिए रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं, जिसके तहत उन्होंने चुनावी तैयारियों को मूर्त रूप देना भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कुंजवाल लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के साथ ही क्षेत्रीय लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ रहे हैं.

अल्मोड़ा में कांग्रेस की सभा.

उधर रविवार को जागेश्वर विधानसभा के बीना ग्रामसभा में आयोजित कांग्रेस की बैठक में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक के समक्ष लगभग 17 लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का चौतरफा विकास केवल कांग्रेस ही कर सकती है. भाजपा लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं को रोक रही है.

ये भी पढ़ें: हम सीएए और अनुच्छेद 370 से जुड़े अपने फैसलों पर कायम हैं और रहेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

वहीं, कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि आज पूरे प्रदेश में जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है और वर्तमान में सत्ता परिवर्तन चाह रही है. पिछले समय की कांग्रेस की सरकार ने विधानसभा क्षेत्रों का जो चौतरफा विकास किया है उसको देखते हुए प्रदेश की जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को राज्य की कमान सौंपना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.