ETV Bharat / state

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया - former cm trivendra inaugurated blood donation donation in almora

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने अल्मोड़ा जिला अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया.

Blood donation camp started
रक्तदान शिविर का शुभारंभ
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 2:40 PM IST

अल्मोड़ा: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आजकल कुमाऊं के दौरे पर है. देर शाम पूर्व सीएम त्रिवेंद्र अल्मोड़ा पहुंचे. अल्मोड़ा दौरे के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने न्याय के देवता गोल्ज्यू के मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा जिला अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.

जिसके बाद त्रिवेंद्र सोमेश्वर को रवाना हो गए. जहां वो काटली क्षेत्र में उनके कार्यकाल-2016 में कोसी पुनर्जनन अभियान का जायजा लेंगे. साथ ही वहां कोसी नदी के किनारे वृक्षारोपण भी करेंगे.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी पार्टी लगातार सेवा में लगी है. वह पार्टी के एक कार्यकर्ता होने के नाते लोगों को राशन देने, दवाइयां देने समेत अनेक कार्यों में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2016 में प्रदेश की नदियों के पुनर्जनन के लिए उनके द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया था. जिसकी शुरूआत अल्मोड़ा की कोसी नदी से की गई थी. जिसका सार्थक परिणाम आज सामने आ रहा है.

पढ़ें: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने गोल्ज्यू देवता मंदिर में की पूजा, परिसर में किया पौधरोपण

बता दें कि, अल्मोड़ा दौरे पर आए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के साथ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला और उनके साथ बीजेपी के नेताओं के जमावड़े को देखकर यह चर्चाएं भी उठने लगी है कि वह फिर से सीएम की कुर्सी संभाल सकते हैं.

अल्मोड़ा: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आजकल कुमाऊं के दौरे पर है. देर शाम पूर्व सीएम त्रिवेंद्र अल्मोड़ा पहुंचे. अल्मोड़ा दौरे के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने न्याय के देवता गोल्ज्यू के मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा जिला अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.

जिसके बाद त्रिवेंद्र सोमेश्वर को रवाना हो गए. जहां वो काटली क्षेत्र में उनके कार्यकाल-2016 में कोसी पुनर्जनन अभियान का जायजा लेंगे. साथ ही वहां कोसी नदी के किनारे वृक्षारोपण भी करेंगे.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी पार्टी लगातार सेवा में लगी है. वह पार्टी के एक कार्यकर्ता होने के नाते लोगों को राशन देने, दवाइयां देने समेत अनेक कार्यों में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2016 में प्रदेश की नदियों के पुनर्जनन के लिए उनके द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया था. जिसकी शुरूआत अल्मोड़ा की कोसी नदी से की गई थी. जिसका सार्थक परिणाम आज सामने आ रहा है.

पढ़ें: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने गोल्ज्यू देवता मंदिर में की पूजा, परिसर में किया पौधरोपण

बता दें कि, अल्मोड़ा दौरे पर आए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के साथ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला और उनके साथ बीजेपी के नेताओं के जमावड़े को देखकर यह चर्चाएं भी उठने लगी है कि वह फिर से सीएम की कुर्सी संभाल सकते हैं.

Last Updated : Jun 25, 2021, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.