सोमेश्वर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बीती देर रात सोमेश्वर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हरीश रावत ने सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद हरीश रावत ने ल्वेशाल के हरज्यू मंदिर में आयोजित बैसी कार्यक्रम में भाग लिया और दमुवा वाद्ययंत्र बजाया.
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 की तैयारियों का जायजा लिया और बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया. इस दौरान हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम लोगों के बीच ले जाकर मजदूरों और किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने का आह्वान भी किया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में हुए रिकॉर्ड तोड़ एडमिशन
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर नयाल, युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष दिनेश नेगी, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भुवन दोसाद और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.