ETV Bharat / state

मिलावटखोर सावधान! रानीखेत में मिठाई की दुकानों पर हुई छापेमारी - रानीखेत में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी

त्योहारी सीजन को देखते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रानीखेत बाजार, चिलियानौला और गनियाद्योली कस्बे में डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानों पर गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की गई. रानीखेत बाजार में कई मिठाई की दुकानों से सैंपल लिए गए.

ranikhet
रानीखेत में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:38 AM IST

रानीखेत: दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग मुस्तैद हो गया है. इसे लेकर विभाग ने कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान मिठाई की एक्सपायरी डेट नहीं लिखने पर एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को नोटिस दिए गए. चार दुकानों से मिठाई के सैंपल, एक दुकान से घी का सैंपल लिया गया. वहीं, एक्सपायरी डेट का सामान बेचने वाले चार दुकानदारों का चालान किया गया और एक बगैर लाइसेंस की बेकरी का चालान किया गया.

पढ़ें- त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य विभाग की छापेमारी

खाद्य विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान चिलियानौला में कुछ दुकानों से एक्सपायरी डेट के मसाले बरामद हुए. कई लोग बगैर लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेच रहे थे. एक बेकरी भी बगैर लाइसेंस के चल रही थी. इन सब पर कार्रवाई की गई. वैधता तिथि ट्रे में अंकित नहीं करने वाले एक दर्जन मिठाई के दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं.

छापेमारी के दौरान कई दुकानों में स्वच्छता नहीं मिलने पर उन्हें नोटिस के साथ सख्त हिदायत भी दी गई है. संयुक्त टीम में प्रभारी तहसीलदार विवेक राजौरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह, अभिहीत अधिकारी एएस रावत सहित तमाम लोग मौजूद रहे. वहीं, संयुक्त टीम की छापेमारी को देखते हुए दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

रानीखेत: दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग मुस्तैद हो गया है. इसे लेकर विभाग ने कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान मिठाई की एक्सपायरी डेट नहीं लिखने पर एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को नोटिस दिए गए. चार दुकानों से मिठाई के सैंपल, एक दुकान से घी का सैंपल लिया गया. वहीं, एक्सपायरी डेट का सामान बेचने वाले चार दुकानदारों का चालान किया गया और एक बगैर लाइसेंस की बेकरी का चालान किया गया.

पढ़ें- त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य विभाग की छापेमारी

खाद्य विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान चिलियानौला में कुछ दुकानों से एक्सपायरी डेट के मसाले बरामद हुए. कई लोग बगैर लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेच रहे थे. एक बेकरी भी बगैर लाइसेंस के चल रही थी. इन सब पर कार्रवाई की गई. वैधता तिथि ट्रे में अंकित नहीं करने वाले एक दर्जन मिठाई के दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं.

छापेमारी के दौरान कई दुकानों में स्वच्छता नहीं मिलने पर उन्हें नोटिस के साथ सख्त हिदायत भी दी गई है. संयुक्त टीम में प्रभारी तहसीलदार विवेक राजौरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह, अभिहीत अधिकारी एएस रावत सहित तमाम लोग मौजूद रहे. वहीं, संयुक्त टीम की छापेमारी को देखते हुए दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.