ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच घूमने निकले पांच युवकों की कार खाई में गिरी, मुकदमा दर्ज - पुलिस ने पांच घायलों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

लॉकडाउन का उल्लघंन करते हुए पांच युवक अपनी कार से सैर को निकले थे. कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई. पांचों में से तीन की अस्पताल से छुट्टी हो गई है. दो का उपचार जारी है. वहीं, पुलिस ने इन पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

car accident
car accident
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:55 PM IST

रानीखेत: ताड़ीखेत-पीपली मोटर मार्ग पर कार से घूमने निकले पांच युवकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें पांचों घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से युवकों को खाई से निकाला गया और उपचार के लिए रानीखेत चिकित्सालय में भर्ती किया गया. उधर, लॉकडाउन उल्लघंन के आरोप में पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लाॅकडाउन के दौरान गनियाद्यौली निवासी कमल सिंह अपनी कार में चार अन्य दोस्तों के साथ पीपली की ओर घूमने जा रहे थे. लेकिन, गनियाद्यौली लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. 108 सेवा की मदद से युवकों को उपचार के लिए ताड़ीखेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. ताड़ीखेत में प्राथमिक उपचार के बाद युवकों को रानीखेत चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

पढ़े: कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना

सीएमएस डॉ. डीएस नेई ने बताया कि रानीखेत चिकित्सालय में उपचार के बाद तीन युवकों को छुट्टी दे दी गई. जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं, राजस्व पुलिस ने लाॅकडाडन के नियमों का उल्लंघन करने पर पांचों युवकों के खिलाफ 188 आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

रानीखेत: ताड़ीखेत-पीपली मोटर मार्ग पर कार से घूमने निकले पांच युवकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें पांचों घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से युवकों को खाई से निकाला गया और उपचार के लिए रानीखेत चिकित्सालय में भर्ती किया गया. उधर, लॉकडाउन उल्लघंन के आरोप में पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लाॅकडाउन के दौरान गनियाद्यौली निवासी कमल सिंह अपनी कार में चार अन्य दोस्तों के साथ पीपली की ओर घूमने जा रहे थे. लेकिन, गनियाद्यौली लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. 108 सेवा की मदद से युवकों को उपचार के लिए ताड़ीखेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. ताड़ीखेत में प्राथमिक उपचार के बाद युवकों को रानीखेत चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

पढ़े: कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना

सीएमएस डॉ. डीएस नेई ने बताया कि रानीखेत चिकित्सालय में उपचार के बाद तीन युवकों को छुट्टी दे दी गई. जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं, राजस्व पुलिस ने लाॅकडाडन के नियमों का उल्लंघन करने पर पांचों युवकों के खिलाफ 188 आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.