ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: अल्मोड़ा में बीजेपी सांसद अजय टम्टा से भिड़े कांग्रेसी, दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक

करीब आधे घंटे तक बीजेपी सांसद टम्टा और कांग्रेसियों के बीच में तीखी नोकझोंक होती रही. हालांकि, बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. इस दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्या, विधायक महेश नेगी, विधायक सुरेंद्र जीना भी मौके पर मौजूद थे.

अल्मोड़ा
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 5:15 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ है. मतदान के दौरान अल्मोड़ा में बीजेपी सांसद अजय टम्टा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान दोनों पक्षों को बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. करीब आधे घंटे तक ये हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. हैरानी की बात ये रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे.

जानकारी के मुताबिक, मतदान के दौरान बीजेपी सांसद अजय टम्टा जिला पंचायत गेट के अंदर जा रहे थे. जिसका वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और गेट पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. कांग्रेसियों का कहना था कि मतदान स्थल पर सिर्फ वोटरों और मीडिया प्रतिनिधियों को ही जाने की अनुमति दी गई है.

कांग्रेस-बीजेपी के बीच झड़प

पढ़ें- हाड़ों में भी बढ़ रहा वायु प्रदूषण, दीपावली के बाद से कई इलाकों में छाई धुंध

कांग्रेस का आरोप था कि बीजेपी सांसद टम्टा वोटरों को प्रभावित करने के लिए यहां आए थे. जिसमें पुलिस-प्रशासन ने भी उनका साथ दिया था. करीब आधे घंटे तक बीजेपी सांसद टम्टा और कांग्रेस के बीच में तीखी नोकझोंक होती रही. हालांकि, बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हो गया. इस दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्या, विधायक महेश नेगी, विधायक सुरेंद्र जीना भी मौके पर मौजूद थे.

पढ़ें- उत्तराखंड: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम, 63 फीसदी सीटों पर जमाया कब्जा

पूर्व विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस विधायक गोंविद सिंह कुंजवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी धनबल की जरिए चुनाव का प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस किसी भी सूरत में बीजेपी को कामयाब नहीं होने देगी. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गेट पर इकट्ठा होकर उनके सदस्यों को प्रभावित करने का प्रयास किया.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ है. मतदान के दौरान अल्मोड़ा में बीजेपी सांसद अजय टम्टा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान दोनों पक्षों को बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. करीब आधे घंटे तक ये हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. हैरानी की बात ये रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे.

जानकारी के मुताबिक, मतदान के दौरान बीजेपी सांसद अजय टम्टा जिला पंचायत गेट के अंदर जा रहे थे. जिसका वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और गेट पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. कांग्रेसियों का कहना था कि मतदान स्थल पर सिर्फ वोटरों और मीडिया प्रतिनिधियों को ही जाने की अनुमति दी गई है.

कांग्रेस-बीजेपी के बीच झड़प

पढ़ें- हाड़ों में भी बढ़ रहा वायु प्रदूषण, दीपावली के बाद से कई इलाकों में छाई धुंध

कांग्रेस का आरोप था कि बीजेपी सांसद टम्टा वोटरों को प्रभावित करने के लिए यहां आए थे. जिसमें पुलिस-प्रशासन ने भी उनका साथ दिया था. करीब आधे घंटे तक बीजेपी सांसद टम्टा और कांग्रेस के बीच में तीखी नोकझोंक होती रही. हालांकि, बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हो गया. इस दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्या, विधायक महेश नेगी, विधायक सुरेंद्र जीना भी मौके पर मौजूद थे.

पढ़ें- उत्तराखंड: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम, 63 फीसदी सीटों पर जमाया कब्जा

पूर्व विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस विधायक गोंविद सिंह कुंजवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी धनबल की जरिए चुनाव का प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस किसी भी सूरत में बीजेपी को कामयाब नहीं होने देगी. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गेट पर इकट्ठा होकर उनके सदस्यों को प्रभावित करने का प्रयास किया.

Intro:

अल्मोड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष में मतदान के दौरान जिला पंचायत गेेट से बीजेपी सांसद अजय टम्टा के प्रवेश करने पर भाजपा कांग्रेस के बीच जमकर खींचतान हो गई। इस दौरान ट्रेफिक व्यवस्था भी ठप रहीं। एक घंटे तक भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता गेट पर धक्का-मुक्की करते रहे। पुलिस मामले को सुलझाने में मूक दर्शक तरह जूझती रहीं। हालंाकि, आधा घंटे बाद पुलिस प्रशासन ने फोर्स तैनात किया।
हुआ यू की सांसद अजय टम्टा मतदान केंद्र के अंदर जैसे ही गये जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गेट पर जमकर हंगामा काट दिया। जिसके बाद अजय टम्टा को गेट से वापस बाहर आना पड़ा। दरअसल मतदान स्थल के अंदर सिर्फ वोटरों और मीडिया को ही प्रवेश दिया जा सकता है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन निकम्मा साबित हो रहा हैं और चुनाव को प्रभावित करने के लिए एकतरफा भाजपा का समर्थन करने में लग गया है। हालंकि पुलिस ने एक घंटे की खींचतान के बाद मामले को सुलझाने का भरकस प्रयास किया। इस दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्या, विधायक महेश नेगी, विधायक सुरेंद्र जीना भी मौके पर मामले को सुलझाते नजर आये। वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज तिवारी, गोविंद सिंह कुंजवाल, मदन बिष्ट भी पुलिस प्रशासन पर नियमों की अवहेलना करने का आरोप लगाया। पूर्व विधायन सभा अध्यक्ष गोंिवद सिंह कुंजवाल का कहना है कि भाजपा धनबल, खरीद खरोख्त के जरिये चुनाव को प्रभावित कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसा किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे। Body:वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गेट पर जमावड़ा लगा उनके सदस्यों को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। लेकिन मामले को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रशासन मामले को निपटने नाकाफी साबित हो रहा है।Conclusion:
Last Updated : Nov 8, 2019, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.