सोमेश्वर: ताकुला विकासखंड के ग्राम पंचायत तीताकोट के पूर्व ग्राम प्रधान सुधीर कुमार टम्टा ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि 2018 में सरकारी तंत्र की मिलीभगत से उनके ग्राम पंचायत में ₹60 हजार का सीसी मार्ग का भुगतान लिया गया, जबकि धरातल में यह कार्य नहीं किया गया है. मामले में शिकायतकर्ता ने डीएम से जांच कराने की मांग की है.
पूर्व ग्राम प्रधान सुधीर कुमार टम्टा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2018 में उनके कार्यकाल के दौरान राज्य वित्त के मद से ₹60 हजार के सीसी मार्ग का फर्जी भुगतान किया गया है. उन्होंने मामले में जिलाधिकारी से जांच करने की मांग की है. शिकायती पत्र में पूर्व ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र की मिलीभगत से उन्हें आज तक मनरेगा और राज्य वित्त के कार्यों का अवशेष भुगतान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' देख भावुक हुई क्यारकुली की महिलाएं, बागेश्वर में फूंका केजरीवाल का पुतला
सुधीर कुमार टम्टा का कहना है कि उन्होंने आरटीआई से सूचना मांगी थी, जिसमें पाया गया कि उनके गांव में साल 2018 में 60,000 रुपए का आरसीसी मार्ग बनाया गया है, जिसके हस्तांतरण पत्र में उनके फर्जी हस्ताक्षर और ग्राम प्रधान की फर्जी मुहर का प्रयोग किया गया है. जबकि, यह मार्ग उनके गांव में बना ही नहीं और ना ही गांव की कार्य योजना में उसका कहीं जिक्र है.