ETV Bharat / state

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों पर DM नाराज, निस्तारण के दिए आदेश

रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में जिलाधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कई मामले लंबित मिले जिसपर डीएम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, इन शिकायतों को एक हफ्ते के भीतर निपटाने के आदेश दिए गए हैं.

सीएम हेल्पलाइन
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:23 PM IST

रुद्रप्रयाग/अल्मोड़ाः उत्तराखंड में कोई भी व्यक्ति सीएम हेल्पलाइन पोर्टल अपनी शिकायत दर्ज करा सकता हैं. जिसमें हर स्तर पर संबंधित अधिकारियों को 7 दिन के भीतर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन पोर्टल पर कई शिकायतें दर्ज हैं. जिनकी सुनवाई नहीं की जा रही है. इसे देखते हुए रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में जिलाधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कई मामले लंबित मिले. जिस पर डीएम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, इन शिकायतों को एक हफ्ते के भीतर निपटाने के आदेश दिए गए हैं.

रुद्रप्रयाग
जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को रोजाना अपनी यूजर आईडी से हेल्पलाइन को सुचारू रूप से चलाने और कार्य दिवस पर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए. जिससे समय पर शिकायतों का निस्तारण हो सके.

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों को लेकर बैठक.

डीएम मंगेश ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी खुद शिकायतकर्ता को फोन करेंगे. किसी भी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी फोन नहीं करेंगे, जिन अधिकारियों ने शिकायत मिलने के सात दिन के भीतर कोई भी कार्रवाई नहीं की या किसी कारणवश बिना समाधान के शिकायत अगले स्तर पर चली गई तो अधिकारी तत्काल निस्तारित करें.

ये भी पढे़ंः टिहरी डैम को बेचे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, हरदा की अगुवाई में होगा बड़ा प्रदर्शन

ऐसी स्थिति दोबारे पाए जाने पर संबंधित अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन पर रोक लगाई जाएगी. खानापूर्ति के लिए शिकायत का निस्तारण करने और गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण करने समेत लापरवाह रवैया अपनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ शासकीय कार्रवाई की जाएगी.

अल्मोड़ा
वहीं, बुधवार को जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने जिले के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में मिले शिकायतों को एक हफ्ते के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए. डीएम भदौरिया ने अधिकारियों को दिन में एक बार सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर जाकर शिकायतों की स्थिति देखने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम हेल्पलाइन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा. जिससे जिला कार्यालय से संपर्क करने में आसानी हो सके.

ये भी पढे़ंः पौड़ी: गढ़वाली पाठ्यक्रम में पढ़ रहे नौनिहाल, लोकभाषा के संरक्षण की कवायद

जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी शिकायतों के लिए आमजनों को तहसील, ब्लॉक, जिला मुख्यालय के चक्कर बार-बार न लगाना पड़े. इसके लिए अधिकारी सामान्य शिकायतों का समय पर और न्याय परक समाधान करें. वहीं, उन्होंने वन विभाग, शिक्षा, पूर्ति, समाज कल्याण, चिकित्सा, जल संस्थान आदि विभागों को कड़े निर्देश जारी कर लंबित शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए हैं.

रुद्रप्रयाग/अल्मोड़ाः उत्तराखंड में कोई भी व्यक्ति सीएम हेल्पलाइन पोर्टल अपनी शिकायत दर्ज करा सकता हैं. जिसमें हर स्तर पर संबंधित अधिकारियों को 7 दिन के भीतर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन पोर्टल पर कई शिकायतें दर्ज हैं. जिनकी सुनवाई नहीं की जा रही है. इसे देखते हुए रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में जिलाधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कई मामले लंबित मिले. जिस पर डीएम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, इन शिकायतों को एक हफ्ते के भीतर निपटाने के आदेश दिए गए हैं.

रुद्रप्रयाग
जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को रोजाना अपनी यूजर आईडी से हेल्पलाइन को सुचारू रूप से चलाने और कार्य दिवस पर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए. जिससे समय पर शिकायतों का निस्तारण हो सके.

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों को लेकर बैठक.

डीएम मंगेश ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी खुद शिकायतकर्ता को फोन करेंगे. किसी भी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी फोन नहीं करेंगे, जिन अधिकारियों ने शिकायत मिलने के सात दिन के भीतर कोई भी कार्रवाई नहीं की या किसी कारणवश बिना समाधान के शिकायत अगले स्तर पर चली गई तो अधिकारी तत्काल निस्तारित करें.

ये भी पढे़ंः टिहरी डैम को बेचे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, हरदा की अगुवाई में होगा बड़ा प्रदर्शन

ऐसी स्थिति दोबारे पाए जाने पर संबंधित अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन पर रोक लगाई जाएगी. खानापूर्ति के लिए शिकायत का निस्तारण करने और गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण करने समेत लापरवाह रवैया अपनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ शासकीय कार्रवाई की जाएगी.

अल्मोड़ा
वहीं, बुधवार को जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने जिले के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में मिले शिकायतों को एक हफ्ते के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए. डीएम भदौरिया ने अधिकारियों को दिन में एक बार सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर जाकर शिकायतों की स्थिति देखने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम हेल्पलाइन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा. जिससे जिला कार्यालय से संपर्क करने में आसानी हो सके.

ये भी पढे़ंः पौड़ी: गढ़वाली पाठ्यक्रम में पढ़ रहे नौनिहाल, लोकभाषा के संरक्षण की कवायद

जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी शिकायतों के लिए आमजनों को तहसील, ब्लॉक, जिला मुख्यालय के चक्कर बार-बार न लगाना पड़े. इसके लिए अधिकारी सामान्य शिकायतों का समय पर और न्याय परक समाधान करें. वहीं, उन्होंने वन विभाग, शिक्षा, पूर्ति, समाज कल्याण, चिकित्सा, जल संस्थान आदि विभागों को कड़े निर्देश जारी कर लंबित शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए हैं.

Intro:जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आज जिले के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम हैल्पलाईन पोर्टल में प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। सीएम हैल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस पोर्टल का मुख्य उददेश्य दूरस्थ क्षेत्रों के लोगो की समस्याओं का समाधान तेजी से किया जाना है।
Body:जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक अधिकारी रोज कम से कम एक बार सीएम हेल्प लाईन पोर्टल पर जाकर शिकायतों की स्थिति देखें ,साथ ही सीएम हैल्पलाईन के लिए एक नोडल अधिकारी नामित कर दे, जिससे जिला कार्यालय द्वारा सम्पर्क करने में आसानी हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल द्वारा भी इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गये है कि शिकायतों को नियत समय पर निस्तारित कर दें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी शिकायतों के आमजनो को तहसील, ब्लाॅक, जनपद मुख्यालय के चक्कर बार-बार न लगाना पड़े इसके लिए अधिकारी सामान्य शिकायतों का समय पर व न्याय परक समाधान करें। बैठक में जिलाधिकारी ने विशेषकर वन विभाग, शिक्षा, पूर्ति, समाज कल्याण, चिकित्सा, जल संस्थान आदि विभागों को कड़े निर्देश जारी किये और कहा कि इन विभागों के प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 20 से अधिक शिकायतें लम्बित है। इन शिकायत के निस्तारण हेतु अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर शिकायतों का समाधान कर लें। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.