अल्मोड़ा: भारत सरकार की जल संरक्षण के लिए 'Catch The Rain' परियोजना का आज डीएम नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस परियोजना में दो चरणों में कार्य होना है. प्रथम चरण का प्रस्ताव राष्ट्रीय जल मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है, जो कि मार्च 2021 तक किया जाएगा.
इस मौके पर डीएम ने बताया कि इस परियोजना के तहत देश के 31 हजार 150 गांवों में कार्य किया जाना है, जिसमें प्रत्येक जिले में नेहरू युवा केंद्र के 50 गांव में इस योजना को लागू करना है, जहां पर सक्रिय युवा मंडल कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ेंः रोपवे परियोजनाओं को लेकर सतपाल महाराज की समीक्षा बैठक, जल्द पूरा करने के निर्देश
वहीं, पहले चरण में विमोचन कार्यक्रम, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए शैक्षणिक एवं प्रेरक कार्यक्रम, वातावरण निर्माण, दीवार लेखन, बैनर एवं पोस्टर, ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं, आधारभूत नुक्कड़ नाटक, प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रकाशन आदि किया जाना है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्चिंग कार्यक्रम दिनांक 21 दिसंबर 2020 को आयोजित होने के बाद जिला स्तर पर आज से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.