अल्मोड़ा: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जिसको देखते हुए अल्मोड़ा में डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने हेल्प डेस्क की स्थापना की. इसमें नोडल अधिकारी नामित करते हुए ड्यूटी निर्धारित की गई है. बता दें कि, कोविड अस्पताल में मरीजों की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. जिसके माध्यम से परिजन अपने मरीजों की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा इस हेल्प डेस्क में कोविड की रिपोर्ट बताने के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले लगाया गया है. जिसके माध्यम से लोगों को अब बिना लाइन में लगे व इंतजार किए सीधे डिजिटल डिस्प्ले में अपनी रिपोर्ट देख सकते है.
बता दें कि, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरजी नौटियाल ने कहा कि पहले कोविड के मरीज जब यहां भर्ती हो रहे थे, तो उनकी जानकारी पाने के लिए परिजन काफी परेशान हो रहे थे. जिसको देखते हुए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है.
पढ़ें:पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह पर हावी तीरथ सरकार, 'एकला चलो' नीति का उठा रहे खामियाजा
जहां भर्ती हुए कोरोना मरीजों के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके अलावा यहां पर कोविड की रिपोर्ट का प्रसारण के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले बनाया गया है. जिसमे आरटीपीसीआर या फिर अन्य कोविड की रिपोर्ट दिखाई जाएगी. इससे पहले लोग लंबी लाइनों में लगकर घंटों इंतजार करके कोविड की रिपोर्ट प्राप्त कर रहे थे. जिससे लोगों को अब निजात मिलेगी.