रानीखेत: शनिवार को राजकीय चिकित्सालय में प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाये. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में दवाईयों की उपलब्धता, सफाई व मरीजों को दिये जाने वाले भोजन आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाये. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था की सराहना की.
बैठक में चिकित्सालय में संविदा में कार्यरत कर्मचारियों को फिर से पीआरडी के माध्यम से वेतन का भुगतान किये जाने पर जिलाधिकारी ने सहमति प्रदान की. चिकित्सालय परिसर में आने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क लिये जाने पर विचार विर्मश भी किया गया. जिस पर जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे एक कमेटी का गठन कर इस पर अन्तिम निर्णय लें.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय हेतु हीटर, गीजर, कम्बल, साज-सज्जा हेतु सामान क्रय किये जाने के लिये अनुमोदित मद से धनराशि व्यय करने की अनुमति प्रदान की. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अनटाइड फंड से राजकीय चिकित्सालय को 2 लाख रुपये स्वीकृत किये. उन्होंने कहा जो भी सामान क्रय किया जाये, उसमें नियमावली का विशेष ध्यान रखा जाये. साथ ही वित्तीय मामलों में कोषाधिकारी की सहमति अवश्य ली जाये.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में जहां पर भी मरम्मत, रंग रोगन का कार्य किया जाना है, उसका प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये. जिलाधिकारी ने चिकित्सालय की साफ-सफाई को देखकर सन्तोष जताया. जिलाधिकारी ने कहा चिकित्सालय की स्वास्थ्य टीम द्वारा कम संसाधन होने के बावजूद भी अच्छा काम किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा चिकित्सालय के चिकित्सा स्टाफ के लिये नवनिर्मित हॉस्टल में जो भी कार्य अधूरे रह गये हैं, उन्हें निर्धारित समय में पूरा किया जाये.