अल्मोड़ा: विकास योजनाओं की धीमी प्रगति पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश देते हुए भविष्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इस दौरान रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि अधिकारियों के लापरवाह रवैये की वजह से सारे विकास कार्य अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिस वजह से सरकार की छवि धूमिल हो रही है.
दरअसल, सर्किट हाउस में डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने सड़क और पेयजल से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बजट मिलने के बाद भी विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हैं. पेयजल की समस्या बनी हुई है. लेकिन, आधिकारियों के हिलाहाली की वजह से कार्य की गति कछुवे जितनी भी नहीं है.
पढ़ें- आपदा से बचने के लिए तहसील स्तर पर होगी मॉक ड्रिल, समीक्षा बैठक में बनाई गई कार्य योजना
रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि सरकार बनने के बाद पैसों की कोई कमी नहीं है. लेकिन, बीते 2 सालों में अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई काम जिनके लिए पैसा रिलीज हो गए हैं, वो काम भी ठप्प पड़े हैं. इससे सरकार की छवि पर असर पड़ रहा है. उन्होंने अधिकारियों के लापरवाह रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारियों को सही ढंग से काम करने की हिदायत दे दी गई है. फिर भी अगर ये सही से काम नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.