ETV Bharat / state

पहाड़ में नेटवर्क और इंटरनेट समस्या, ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं- डिप्टी स्पीकर - raghunath singh chauhan

डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने का काम कर रही है. लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क और इंटरनेट की काफी समस्या है. ऐसे में पहाड़ों में ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है.

almora news
रघुनाथ सिंह
author img

By

Published : May 13, 2020, 2:45 PM IST

Updated : May 13, 2020, 4:03 PM IST

अल्मोड़ाः कोरोना काल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और सुझाव को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अटल ई-जन संवाद किया. अल्मोड़ा में इस लाइव संवाद के दौरान डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया. लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान की बात शिक्षा मंत्री से नहीं हो पाई.

पहाड़ में नेटवर्क और इंटरनेट समस्या.

डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह ने कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था के पटरी से उतरने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. सरकार ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने का काम कर रही है. लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में तो नेटवर्क की काफी समस्या है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या के कारण ऑनलाइन शिक्षा संभव नहीं है.

ये भी पढ़ेंः श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्रों ने चलाया ऑनलाइन जागरूकता अभियान

वहीं, चौहान ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में इंटरनेट की स्पीड कम होने समेत कई दिक्कतें हैं. यहां सभी बच्चों के पास स्मार्ट फोन भी नहीं हैं. रघुनाथ चौहान ने शिफ्ट वाइज शिक्षा व्यवस्था की वकालत करते हुए कहा कि पहाड़ी जिलों में रोटेशन के आधार पर स्कूल खोले जाने चाहिए और स्कूलों में कक्षाओं के आधार पर रोटेशन कर पढ़ाई शुरू की जानी चाहिए.

अल्मोड़ाः कोरोना काल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और सुझाव को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अटल ई-जन संवाद किया. अल्मोड़ा में इस लाइव संवाद के दौरान डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया. लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान की बात शिक्षा मंत्री से नहीं हो पाई.

पहाड़ में नेटवर्क और इंटरनेट समस्या.

डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह ने कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था के पटरी से उतरने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. सरकार ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने का काम कर रही है. लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में तो नेटवर्क की काफी समस्या है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या के कारण ऑनलाइन शिक्षा संभव नहीं है.

ये भी पढ़ेंः श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्रों ने चलाया ऑनलाइन जागरूकता अभियान

वहीं, चौहान ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में इंटरनेट की स्पीड कम होने समेत कई दिक्कतें हैं. यहां सभी बच्चों के पास स्मार्ट फोन भी नहीं हैं. रघुनाथ चौहान ने शिफ्ट वाइज शिक्षा व्यवस्था की वकालत करते हुए कहा कि पहाड़ी जिलों में रोटेशन के आधार पर स्कूल खोले जाने चाहिए और स्कूलों में कक्षाओं के आधार पर रोटेशन कर पढ़ाई शुरू की जानी चाहिए.

Last Updated : May 13, 2020, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.