ETV Bharat / state

द्वाराहाट में खुला उपनिबंधक कैंप कार्यालय, लोगों को मिलेगी सहूलियत - Dwarahat Deputy Registrar Camp Office Open

द्वाराहाट में उप निबंधक कैंप कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट (Dwarahat MLA Madan Singh Bisht) ने किया.विधायक ने कहा कि कार्यालय खुलने से द्वाराहाट, चौखुटिया, जालली, बग्वालीपोखर आदि गांवों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. विधानसभा के लोगों को अब भूमि रजिस्ट्री व मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए रानीखेत नहीं जाना पड़ेगा.

Dwarahat MLA Madan Singh Bisht
द्वाराहाट में खुला उपनिबंधक कैंप कार्यालय
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 10:33 AM IST

रानीखेत: द्वाराहाट में उप निबंधक कैंप कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट (Dwarahat MLA Madan Singh Bisht) ने किया. तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कार्यालय खोलने (Deputy Registrar Camp Office opened) के लिए वो लगातार प्रयासरत थे. लेकिन अब यह सपना पूरा हो गया. लोगों को अब जमीन की रजिस्ट्री व मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए रानीखेत के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि द्वाराहाट कार्यालय खुलने से लोगों के समय व पैसों की बचत हो सकेगी. इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन का आभार जताया. विधायक ने कहा कि कार्यालय खुलने से द्वाराहाट, चौखुटिया, जालली, बग्वालीपोखर आदि गांवों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. विधानसभा के लोगों को अब भूमि रजिस्ट्री व मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए रानीखेत नहीं जाना पड़ेगा.अब भूमि रजिस्ट्री का कार्य कैंप कार्यालय में प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को होगा. उन्होंने जल्द यहां आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कराने का भी आश्वासन दिया. मदन बिष्ट ने द्वाराहाट नगर सहित क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

द्वाराहाट में खुला उपनिबंधक कैंप कार्यालय.

पढ़ें-विधायक मदन बिष्ट ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उधारी पर चल रही प्रदेश सरकार

उन्होंने कहा कि, पेयजल के लिए विश्व बैंक से भी मदद ली जाएगी. उहोंने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही. विधायक ने तहसील में फर्नीचर हेतु आठ लाख रुपये देने की भी घोषणा की. इस अवसर पर सब रजिस्ट्रार श्रीकांत यादव द्वारा एक मैरिज रजिस्ट्रेशन किया गया. उहोंने कहा कि कैंप कार्यालय खुलने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने सभी का आभार जताया. इस अवसर पर तहसीलदार लीना धामी, बीडीओ संतोष जेठी, ज्येष्ठ प्रमुख नन्दिता भट्ट, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र किरौला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल चौधरी,कंचन साह, विनोद जोशी जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार, दिगम्बर सिंह बिष्ट,शंकर कैड़ा,सहित विभिन्न क्षेत्रों के ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे.

रानीखेत: द्वाराहाट में उप निबंधक कैंप कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट (Dwarahat MLA Madan Singh Bisht) ने किया. तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कार्यालय खोलने (Deputy Registrar Camp Office opened) के लिए वो लगातार प्रयासरत थे. लेकिन अब यह सपना पूरा हो गया. लोगों को अब जमीन की रजिस्ट्री व मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए रानीखेत के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि द्वाराहाट कार्यालय खुलने से लोगों के समय व पैसों की बचत हो सकेगी. इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन का आभार जताया. विधायक ने कहा कि कार्यालय खुलने से द्वाराहाट, चौखुटिया, जालली, बग्वालीपोखर आदि गांवों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. विधानसभा के लोगों को अब भूमि रजिस्ट्री व मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए रानीखेत नहीं जाना पड़ेगा.अब भूमि रजिस्ट्री का कार्य कैंप कार्यालय में प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को होगा. उन्होंने जल्द यहां आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कराने का भी आश्वासन दिया. मदन बिष्ट ने द्वाराहाट नगर सहित क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

द्वाराहाट में खुला उपनिबंधक कैंप कार्यालय.

पढ़ें-विधायक मदन बिष्ट ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उधारी पर चल रही प्रदेश सरकार

उन्होंने कहा कि, पेयजल के लिए विश्व बैंक से भी मदद ली जाएगी. उहोंने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही. विधायक ने तहसील में फर्नीचर हेतु आठ लाख रुपये देने की भी घोषणा की. इस अवसर पर सब रजिस्ट्रार श्रीकांत यादव द्वारा एक मैरिज रजिस्ट्रेशन किया गया. उहोंने कहा कि कैंप कार्यालय खुलने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने सभी का आभार जताया. इस अवसर पर तहसीलदार लीना धामी, बीडीओ संतोष जेठी, ज्येष्ठ प्रमुख नन्दिता भट्ट, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र किरौला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल चौधरी,कंचन साह, विनोद जोशी जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार, दिगम्बर सिंह बिष्ट,शंकर कैड़ा,सहित विभिन्न क्षेत्रों के ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.