ETV Bharat / state

रानीखेत में पनियाली मोड़ के पास खाई में गिरी कार, दिल्ली के पर्यटक घायल

पनियाली मोड़ के पास एक कार खाई में गिर गई. इस घटना में दो पर्यटक घायल हो गये. दोनों ही पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं. दोनों पर्यटक बीते दिन हरिद्वार से रानीखेत घूमने पहुंचे थे.

Etv Bharat
रानीखेत में पनियाली मोड़ के पास खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 9:58 PM IST

अल्मोड़ा: रानीखेत से दिल्ली की ओर जा रहा एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर पर्यटकों को वाहन से निकाल कर अस्पताल भेजा. जहां पर उनका उपचार किया गया. जिसके बाद दोनों पर्यटकों को उपचार के बाद टैक्सी से दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया.

दिल्ली के रहने वाले दो पर्यटक बीते दिन हरिद्वार से रानीखेत घूमने पहुंचे थे. रविवार को वह अपनी कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए. जैसे ही वह पनियली बैंड के पास पहुंचे तो चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद कार सड़क छोड़ खाई में जा गिरी. इसकी सूचना रानीखेत कोतवाली को फोन से दी गई.

पढ़ें- पीएल पुनिया नहीं मिटा पाए कांग्रेस में दूरियां! मदन बिष्ट ने की प्रदेश प्रभारी को हटाने की मांग

पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि पनियाली मोड़ के पास एक कार जो सड़क से नीचे गिरी है, जिसमें 2 लोग फंसे हैं. सूचना पर रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन, एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक देवेंद्र नेगी, डायल 112 टीम को साथ लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. सड़क से नीचे खाई में गिरी कार में फंसे दो पर्यटकों को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला और रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया. जहां से दोनों को 112 वाहन से नागरिक चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया गया. रानीखेत थाने के प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन ने बताया वाहन चालक ने वाहन अनियंत्रित होने का कारण अपना शुगर लेवल कम होना बताया. दोनों पर्यटकों को उपचार के बाद टैक्सी से दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया. खाई में गिरे वाहन को क्रेन से हल्द्वानी भिजवा दिया गया है.

अल्मोड़ा: रानीखेत से दिल्ली की ओर जा रहा एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर पर्यटकों को वाहन से निकाल कर अस्पताल भेजा. जहां पर उनका उपचार किया गया. जिसके बाद दोनों पर्यटकों को उपचार के बाद टैक्सी से दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया.

दिल्ली के रहने वाले दो पर्यटक बीते दिन हरिद्वार से रानीखेत घूमने पहुंचे थे. रविवार को वह अपनी कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए. जैसे ही वह पनियली बैंड के पास पहुंचे तो चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद कार सड़क छोड़ खाई में जा गिरी. इसकी सूचना रानीखेत कोतवाली को फोन से दी गई.

पढ़ें- पीएल पुनिया नहीं मिटा पाए कांग्रेस में दूरियां! मदन बिष्ट ने की प्रदेश प्रभारी को हटाने की मांग

पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि पनियाली मोड़ के पास एक कार जो सड़क से नीचे गिरी है, जिसमें 2 लोग फंसे हैं. सूचना पर रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन, एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक देवेंद्र नेगी, डायल 112 टीम को साथ लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. सड़क से नीचे खाई में गिरी कार में फंसे दो पर्यटकों को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला और रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया. जहां से दोनों को 112 वाहन से नागरिक चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया गया. रानीखेत थाने के प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन ने बताया वाहन चालक ने वाहन अनियंत्रित होने का कारण अपना शुगर लेवल कम होना बताया. दोनों पर्यटकों को उपचार के बाद टैक्सी से दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया. खाई में गिरे वाहन को क्रेन से हल्द्वानी भिजवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.